लड़कियों को पहाड़ चढ़ाता है शख्स, बिठाता है कंधे पर, बदले में मिलते हैं इतने पैसे

आमतौर पर लोग अपनी ज़िंदगी में पैसा कमाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. हर वो काम वे आज़माते हैं, जिससे उन्हें कम समय में अच्छी कमाई हो सके. कई बार ये काम शारीरिक होता है तो कभी मानसिक. इसके लिए स्मार्ट लोग ऐसे काम ढूंढ लेते हैं, जो उनके लिए दिलचस्प भी होते हैं और कमाई भी बढ़िया हो जाती है. पड़ोसी देश चीन के एक शख्स ने ऐसा ही किया.
आप सोच भी नहीं सकते हैं कि शख्स लोगों को पहाड़ पर चढ़ाकर सिर्फ दिन के दो ट्रिप में इतना कमा लेता है कि कॉर्पोरेट जॉब वाले भी सुनकर चौंक जाएं. मज़े की बात ये है कि उसकी ज्यादातर ग्राहक लड़कियां और महिलाएं होती हैं. ये मामला चीन के शांदोंग प्रांत का है, जहां माउंट ताई नाम का एक बहुत ही लोकप्रिय पहाड़ है, जिसकी चोटी पर लोग जाना चाहते हैं.
पहाड़ पहुंचाने की नौकरी, कर देती है मालामाल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल के शियाओ चेन नाम के युवक ने दिलचस्प धंधा अपना रखा है. वो घूमने आए लोगों को चोटी पर जाने का रास्ता बताते हैं. इसी दौरान कुछ टूरिस्ट, जिनमें खासकर महिलाएं होती हैं, वो थक जाती हैं. इसी आपदा में अवसर लेकर शियाओ चेन उन्हें आखिरी 1000 सीढ़ियां कंधे पर उठाकर चढ़ाते हैं और बदले में अच्छी-खासी कमाई करते हैं.
कमाई कॉर्पोरेट जॉब से कहीं कम नहीं
चेन अपने क्लाइंट की इच्छा से ही उनकी मदद करता है और इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी करता है. अगर वो किसी को इस तरह पहाड़ तक पहुंचाता है, तो बदले में 83 डॉलर यानि 7000 रुपये तक लेता है. दिन में चेन दो चक्कर लगा लेता है, यानि आराम से 14000 की कमाई हो जाती है. ये ऊंचाई कुल 5029 फीट होती है, जिसमें चेन ज्यादातर वक्त क्लाइंट का हाथ पकड़कर चढ़ाई कराता है लेकिन जब वे थक जाते हैं, तो उन्हें कंधे पर उठाने के लिए भी वो तैयार होता है. इस तरह वो सालाना करीब 42 हज़ार डॉलर यानि 36 लाख रुपये की कमाई कर लेता है.