शादी में झमाझम नाच रही थी दुल्हन, जैसे ही ‘सैंया’ पर पड़ी नज़र, सदमे में आई जनता -‘भाई ये क्या है?’

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय कंटेंट में से एक हैं- शादी से जुड़े हुए वीडियो. वैसे तो इनमें कई बार कुछ अजीब रस्में दिख जाती हैं तो कभी कुछ कॉमिक टाइमिंग. हालांकि इस वक्त दूल्हा और दुल्हन के डांस वीडियो भी कम पॉपुलर नहीं हैं. कई बार तो इसमें कुछ ऐसा मज़ेदार दिख जाता है कि आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते.

शादियों का मौसम है, ऐसे में इंटरनेट पर शादी से जुड़े हुए वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हर कंटेंट में कुछ अलग ही दिखाई दे जाता है. कई बार इसमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो काफी चौंकाने वाला होता है. दूल्हा-दुल्हन के इस डांस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ है.

दुल्हन का डांस और दूल्हे की सूरत
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला की रस्म के बाद दूल्हा और दुल्हन को डांस के लिए खड़ा किया गया है. दुल्हन सजी-धजी शरमाती हुई डांस स्टेप्स करती है. पीछे गाना बजता है- सैंया सुपरस्टार… जिस पर दुल्हन थिरकना शुरू कर देती है. इतने में उसके साथ नाचने के लिए दूल्हे की एंट्री होती है, जिसे देखकर ही सोशल मीडिया पर पब्लिक ने अजीबोगरीब रिएक्शन देने शुरू कर दिए. दरअसल दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी बिल्कुल भी मैच नहीं हो रही है.

Back to top button