ग्वालियर की युवती को आंख में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती कर भाग गया दोस्त

गोली लगने से घायल युवती को उसका दोस्त अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गया। जानकारी लगने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। हालत गंभीर होने के कारण युवती के बयान नहीं हो पाए हैं।
इंदौर के महालक्ष्मी नगर में एक युवती की आंख में गोली लगने की घटना सामने आई है। गोली युवती ने खुद मारी, या उसे लगी। इसका पता नहीं चल पाया है। सुबह युवती को अस्पताल में एक युवक भर्ती कराने आया और उसके बाद अस्पताल से गायब हो गया। फिलहाल युवती का अस्पताल में इलाज जारी है। घायल युवती का नाम भावना है और वह ग्वालियर की रहने वाली है।
गोली लगने का पता चलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालत गंभीर होने के कारण युवती के बयान नहीं हो पाए है, लेकिन जिस वाहन में युवती को उसके दोस्त अस्पताल लाए थे, उसका नंबर ट्रेस हो गया है। अस्पताल में भर्ती करने के दौरान युवती के दोस्त कीचैन अस्पताल में भूल गए थे। जिस पर आर आर मेंशन लिखा था। इसके आधार पर पुलिस उस पते पर पहुंची। युवती के साथ चार युवक थे और वे रात को महालक्ष्मी नगर के मकान में पार्टी कर रहे थे। उसमें गोली लगने की घटना हुई।
आशंका है कि देर रात को युवक-युवती पार्टी कर रहे थे और गलती से गोली चल गई, जो युवती की आंख में लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजन भी इंदौर के लिए रवाना हो गया। युवती तीन साल पहले ग्वालियर से इंदौर आई थी और यहां नौकरी करती थी।