मान के बुलडोजर एक्शन का विरोध: आप के ही सांसद ने उठाए सवाल

युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पंजाब में अब तक 30 से ज्यादा नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। सरकार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन ले रही है।

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत नशा बेचने वालों की प्राॅपर्टी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अब तक कई नशा तस्करों के घरों को जेसीबी से नेस्तानाबूद किया जा चुका है। हालांकि विपक्ष सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है।

अब आम आदमी पार्टी के भीतर से भी इसका विरोध हुआ है। पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी पार्टी की इस कार्रवाई का विरोध जताया है। भज्जी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का घर नहीं तोड़ा जाना चाहिए।

पार्टी लाइन से हटकर सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि एक इंसान के गुनाहों का खामियाजा परिवार को देना गलत है। सांसद ने आप सरकार को नशे से निपटने के लिए दूसरा तरीका अपनाने के लिए कहा।

नशा बेचने वालों को पकड़े सरकार
सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा देना गलत है और वह इसके पक्ष में नहीं है। हरभजन सिंह ने कहा कि सरकार को इसके अलावा कोई और कदम उठाना चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा कि किसी के घर को गिराने का असर उसे घर की छत के नीचे रहने वालों पर भी पड़ता है। हरभजन ने कहा कि वह इस बात का समर्थन नहीं करते कि कोई नशा बेचे लेकिन वह यह जरूर कहना चाहते हैं कि किसी के घर को गिरने से उसके बाकी परिवार को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार नशा करने वालों और बेचने वालों को पकड़े।

एक सवाल के जवाब में हरभजन सिंह ने कहा कि हां अगर कोई सरकारी संपत्ति या जमीन पर कब्जा करता है तो सरकार उसके खिलाफ इस प्रकार की ठोस कार्रवाई करें तो उसमें कोई गलत नहीं है।

ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने के लिए सरकार अब हवाला माफिया पर भी नकल कसेगी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ने के लिए और उनकी नशे की मेन सप्लाई को ठप करने के लिए सरकार अब हवाला माफिया पर नकेल कसने जा रही है। डीजीपी ने बताया कि हवाला माफिया के जरिए ही पाकिस्तान और अन्य देशों से पंजाब में भेजे जाने वाले ड्रग्स की खेत की एवरेज में जो ड्रग मनी इकट्ठी होती है उसे यही हवाला माफिया इनके में हेंडलबारों तक यह पैसा पहुंचते हैं और इस पैसे के जरिए दोबारा ड्रग्स की दूसरी खेप पंजाब के लिए भेजी जाती हैं।

पार्टी में मचा घमासान
वहीं हरभजन सिंह के बयान पर पार्टी के अंदर घमासान मच गया है। पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जो नशा बेचेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। सरकार को पता है कि नशे का कारोबार कैसे छुड़वाना है। उन्होंने नशा तस्करों को चेताया कि या तो वे नशे का कारोबार छोड़ दें या पंजाब छोड़ दें। वहीं पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि हरभजन को पार्टी लाइन से बचकर बयान देने से बचना चाहिए।

आप के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लुधियाना में नशा तस्करों को चेतावनी दी थी।

Back to top button