भारत में मनाया जा रहा सुनीता विलियम्स की वापसी का जश्न, फिल्मी सितारों ने भी खास अंदाज में किया वेलकम

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को कुछ हफ्ते के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा गया था, लेकिन उनके अंतरिक्ष यान, बोइंग स्टारलाइनर में कुछ खराबी के कारण वह 9 महीने के लिए वहां फंसे रह गए थे। एक लंबे इंतजार के बाद अब उनकी घर वापसी हो गई है, जिसके फोटोज और वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं।

फ्लोरिडा के तल्हासी में क्रू-9 को ले जा रहे स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के सफल स्प्लेशडाउन के बाद नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन (गुजरात) में लोग काफी खुश हैं। भारत में लोग ड्रैगन की वापसी पर पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में आर माधवन, जैकी श्रॉफ सहित कई सितारों ने भी सुनीता विलियम्स और उनकी टीम के लिए खास पोस्ट शेयर किया है।

“आपको हंसता देख हो रही खुशी”
सुनिता विलियम्स की वापसी को सेलीब्रेट करते हुए अभिनेता आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक क्लिप देखी जा सकती है जो सुनीता विलियम्स की लैडिंग की है। पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा,
“पृथ्वी पर आपका स्वागत है सुनीता विलियम्स। हमारी प्रथनाओं का जवाब हमें मिल गया है। आपको सेफ और हंसते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है। 260 दिन से ज्यादा का दिन के बाद भगवान ने सबकी दुआओं का जवाब भेद दिया है।”

डॉल्फिन्स के झुंड के झूंड ने किया स्वागत
बता दें कि करीब 9 महीने बाद सुनीता अपने साथी विल्मोर के साथ धरती पर अंतरिक्ष से वापस लौटी हैं। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 150 से ज्यादा प्रयोग किए और 62 घंटे तक स्पेसवॉक भी किया है। नासा ने सफल लैंडिंग के लिए अपनी वैज्ञानिक टीम के साथ स्पेसएक्स को भी बधाई दी है। स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल ने जब स्पलैशडाउन किया तो समुद्र में कुछ डॉल्फिन्स के झुंड को चारों ओर तैरता देखा गया। नासा के कमेंटटेटर ने मजाक में कहा कि वे रिकवरी टीम का स्वागत कर रहे थे।

चिरंजीवी और जैकी श्रॉफ ने भी शेयर किया पोस्ट
माधवन के अलावा साउथ के फेमस अभिनेका चिरंजीवी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने सुनीता और उनकी टीम की वापसी को ऐतिहासिक बताया है। अभिनेका ने कहा, आप लोगों की जर्नी हमेशा अनोखी और यादगार रहेगी। वहीं जैकी श्रॉफ ने भी ने भी ड्रैगन के पृथ्वी पर लौटने का वीडियो शेयर किया है। फिल्मी सितारें इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी से बेहद खुश हैं।

एक हफ्ते के मिशन में लगा 9 महीने से ज्यादा का समय
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग और NASA के 8 दिन के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर गए थे। इस मिशन का उद्देश्य बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को टेस्ट करना था। एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन कुछ दिन रिसर्च और कई एक्सपेरिमेंट भी करने थे। मगर स्पेस मे पहुंचने के कुछ दिन बाद थ्रस्टर में आई गड़बड़ी के कारण मिशन 9 महीने लंबा खिच गया।

Back to top button