अब कौन रोक सकेगा! 33वें दिन छावा पर हुई नोटों की बारिश, Sikandar के लिए मुसीबत

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म पहले दिन से ही कमाई के मामले में आगे रही है। मूवी पिछले एक महीने से सिनेमाघरों में दहाड़ मार रही है। रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से जमी हुई है। हालांकि 5वें मंगलवार तक आते आते फिल्म के कलेक्शन में काफी कमी आई है। कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…
‘छावा’ ने 33वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। फिल्म की सफलता को आप इसी बात से माप सकते हैं कि पांचवें हफ्ते में भी मूवी करोड़ों में खेल रही है। अब भी दर्शक सिनेमाघरों में छावा देखने पहुंच रहे हैं। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, छावा ने 33वें दिन 2.5 करोड़ कमाए हैं। फिल्म की कुल कलेक्शन अब 567.83 करोड़ हो गया है।
‘छावा’ का खेल बिगाड़ने आ रही ‘सिकंदर’
‘छावा’ फरवरी से ही बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है। विक्की कौशल के करियर की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। मगर अब लग रहा है कि सिनेमाघरों से फिल्म का पत्ता कटने वाले है। सलमान खान की सिकंदर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म के गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। ‘सिकंदर’ इस ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा कि छावा सिकंदर के आगे टिक पाती है या नहीं।
छावा के बारे में…
छावा की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की मुगल शासन के खिलाफ युद्ध पर आधारित है। स्वराज्य को बचाने के लिए उन्होंने औरंगजेब के आगे घुटने टेकने से इनकार कर दिया था। इसी घटना को निर्देशक ने बड़ी ही खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है। इस ऐतिहासिक फिल्म में जिस तरह विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार अदा किया है, वह निश्चित तौर पर ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।