यूपी: श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में आज सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद मामले में संशोधन अर्जी पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इस अर्जी पर आज फैसला आने की संभावना है।
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद मामले की बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान संशोधन अर्जी पर फैसला आने की संभवना है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व केस के पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में 15 वाद लंबित हैं। 5 मार्च को सुनवाई के दौरान दो याचिकाओं में पक्षकार अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने केंद्र सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को भी मुकदमे में पक्षकार बनाने की मांग की है। हालांकि, हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने इस मांग का विरोध किया है। कोर्ट ने संशोधन अर्जी पर फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है। बुधवार को सुनवाई के दौरान फैसला सुनाया जाएगा।