सौरभ हत्याकांड: बाथरूम में घसीटकर ले गए और कर दिए शव के 15 टुकड़े

मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सौरभ के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी। चाकू-छुरा और बड़ी पॉलिथीन भी पहले ही खरीद ली थी। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल उसके शव को घसीटकर बाथरूम में ले गए। जहां पर दोनों ने सौरभ के शव के छुरे से टुकड़े कर दिए। इस दौरान खून बाथरूम से नाली में बहता गया।

शव के टुकड़ों को पॉलीथिन में भर लिया। अब शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की सोची। पांच मार्च को साहिल बाजार से प्लास्टिक का बड़ा ड्रम, सीमेंट का कट्टा और डस्ट लेकर आया। इसके बाद शव के टुकड़ों को ड्रम में भरकर पानी डाला और डस्ट व सीमेंट उसमें भर दिया। चाकू और छुरा भी ड्रम में रख दिया। ड्रम का ढक्कन लगाकर उसने कमरे में ही अलमारी के पास रख दिया। सौरभ को ठिकाने लगाने के बाद दोनों पांच मार्च को ही घूमने के लिए चले गए।

शिमला में की मौजमस्ती, बदलती रही स्टेटस
पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल के शिमला, कसौली और उत्तराखंड में मौज मस्ती करने गई। मुस्कान पति सौरभ कुमार का मोबाइल लेकर प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल के कसोल में भी पहुंच गई। यहां प्रेमी के साथ पहाड़ों की वादियों में बर्फ में घूमकर मौज मस्ती करती रही।

इसके साथ ही सौरभ के मोबाइल के व्हाट्सएप पर पहाड़ों और बर्फ की फोटो लगा रही थी ताकि कोई उस पर हत्या का शक न करे। परिवार के लोग और परिचित भी सोचें कि सौरभ बाहर घूमने के लिए गया हुआ है। पुलिस ने मुस्कान के कब्जे से सौरभ का मोबाइल भी बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने बताया कि वह अपने भाई का स्टेटस रोजाना व्हाट्सएप पर देखता था। स्टेटस पर बर्फ के फोटो और पहाड़ों के फोटो दिखते थे। सौरभ का कोई फोटो अपलोड नहीं किया जाता था। जब बबलू को हत्या की खबर मिली तो उन्होंने स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी ब्रह्मपुरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल की गैलरी में फोटो और वीडियो देखी। जिसमें कसोल के फोटो और वीडियो दिखाई दिए। पुलिस ने मृतक, पत्नी और प्रेमी तीनों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।

ड्रम नहीं खुला तो भेजा पोस्टमार्टम हाउस
ड्रम खोलने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त मजदूर और पुलिसकर्मियों को लगा लेकिन इसके बावजूद भी नहीं खुल सका। ड्रम को हथौड़े और ड्रिल मशीन से खोलने का प्रयास किया गया। ड्रम के ऊपर सीमेंट लगाकर इस तरह से सील किया गया है कि उसको खोलने में समय लग रहा था। जब आखिर तक ड्रम नहीं खुला तो बाद में पुलिस ने पूरे ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।

भाई ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा
एसपी सिटी के मुताबिक मुस्कान ने अपने परिजनों को हत्या करने की बात बताई। फिर मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर पूरी घटना का सच पुलिस को बताया लेकिन भाई राहुल ने ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी। तहरीर में राहुल ने बताया कि सात मार्च से उनका भाई सौरभ दिखाई नहीं दे रहा है। वह उनसे मिलने के लिए घर पर पहुंचा तो ताला लटका हुआ मिला। राहुल मंगलवार को भाई सौरभ के किराए के घर पर पहुंचा।

Back to top button