पंजाब: हलवारा में बुर्ज हरि सिंह सहकारी सभा चुनाव दूसरी बार टला

श्री फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह बोपाराय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी बलपूर्वक सहकारी सभा पर कब्जा करना चाहती है।
हलवारा में बुर्ज हरि सिंह कृषि सहकारी सभा के चुनाव दूसरी बार स्थगित होने से गांव में टकराव की स्थिति बन गई है। 18 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्यक्रम रिटर्निंग अफसर इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह की अनुपस्थिति के कारण रद्द कर दिया गया। विरोधी पक्ष ने इसे सत्तारूढ़ दल की धक्केशाही करार देते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
श्री फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह बोपाराय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी बलपूर्वक सहकारी सभा पर कब्जा करना चाहती है। गांव बुर्ज हरि सिंह में सहकारी सभा के अध्यक्ष पद के मुख्य दावेदार हरप्रीत सिंह धालीवाल, खेल क्लब के अध्यक्ष गगनदीप धालीवाल, किसान नेता बलजीत सिंह ग्रेवाल, हरनेक सिंह औलख, सुखदीप सिंह ग्रेवाल और पूर्व सरपंच अवतार सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के पास सहकारी सभा में जीत के लिए न नंबर हैं और न प्रधानगी का कोई दावेदार।
हार को देखते हुए राजनीतिक दबाव से चुनाव रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में सहायक रजिस्ट्रार साबिर अली ने बताया कि इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह को रिटर्निंग अफसर तैनात किया था, लेकिन सिविल कोर्ट में पेशी के लिए समन आने के कारण चुनाव कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। जल्द दोबारा चुनाव करवाया जाएगा।