जम्मू से हिंडन के लिए उड़ान 23 मार्च से, शनिवार को छोड़कर हर रोज मिलेगी फ्लाइट

हिंडन, गाजियाबाद हवाई अड्डे और जम्मू के बीच इंडिया एक्स एक्सप्रेस की उड़ान शनिवार को छोड़कर हर रोज होगी। उड़ान जम्मू में सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी और हिंडन के लिए दोपहर एक बजे प्रस्थान करेगी।
जम्मू से एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों को जाने वाले यात्रियों के लिए 23 मार्च से हवाई सेवा मिलेगी। हिंडन, गाजियाबाद हवाई अड्डे और जम्मू के बीच इंडिया एक्स एक्सप्रेस की उड़ान शनिवार को छोड़कर हर रोज होगी। उड़ान जम्मू में सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी और हिंडन के लिए दोपहर एक बजे प्रस्थान करेगी।
उस उड़ान का किराया करीब 5483 रुपये होगा। इस उड़ान से एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों नोएडा व हिंडन जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर यह जानकारी साझा की है।