राजस्थान: खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

विधायक डांगा ने पत्र में लिखा कि तबादलों के दौरान उनकी अनुशंषा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया और आरएलपी विचारधारा से जुड़े अधिकारियों को तैनात कर दिया गया। उन्होंने इसे हनुमान बेनीवाल की साजिश करार दिया है।

खींवसर से भाजपा विधायक रेवन्तराम डांगा ने हाल ही में हुए प्रशासनिक तबादलों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बजाय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से जुड़े अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।

भाजपा विधायक की अनुशंषा की अनदेखी
विधायक डांगा ने पत्र में लिखा कि तबादलों के दौरान उनकी अनुशंषा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया और आरएलपी विचारधारा से जुड़े अधिकारियों को तैनात कर दिया गया। उन्होंने इसे हनुमान बेनीवाल की साजिश करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार होने के बावजूद खींवसर में भाजपा विधायक की नहीं, बल्कि हनुमान बेनीवाल की चल रही है।

भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष
डांगा ने पत्र में स्पष्ट किया कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), उप रजिस्ट्रार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO), विकास अधिकारी (BDO), मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी (CBEO) समेत अन्य विभागों में हुए तबादलों में उनकी अनुशंषा पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है, जिससे पार्टी की स्थिति कमजोर हो सकती है।

राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप
विधायक ने आरोप लगाया कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसमें हनुमान बेनीवाल की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी गीता देवी, जो मूंडवा पंचायत समिति की प्रधान हैं, उनकी अनुशंषा को भी नजरअंदाज किया गया। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

पंचायत और निकाय चुनावों में नुकसान की चेतावनी
डांगा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया जाए और उनकी अनुशंषा के अनुसार अधिकारियों के तबादले किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा जारी रही, तो आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस पत्र पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और भाजपा विधायक की नाराजगी दूर करने के लिए कोई कदम उठाते हैं या नहीं।

Back to top button