इस प्रोडक्ट का बोरिया-बिस्तर समेटने जा रहा गूगल, अब Gemini संभालेगा कमान

गूगल ने साल 2016 में AI असिस्टेंट के तौर पर एंड्रॉइड डिवाइसेज के लिए Google Assistant को लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी इसे बंद करने की तैयारी कर रही है। गूगल ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि उसका क्लासिक Google Assistant जल्द ही रिटायर हो जाएगा। इसके स्थान पर Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में एंड्रॉयड डिवाइसेज में शामिल किया जाएगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस साल के अंत तक ज्यादातर Android डिवाइसेज से Google Assistant को हटा दिया जाएगा और डाउनलोड के लिए एप उपलब्ध नहीं होगा।

किन डिवाइसेज पर मिलेगा Gemini?
Google ने पुष्टि की है कि टैबलेट्स, कारों और अन्य कनेक्टेड डिवाइसेज जैसे हेडफोन, स्मार्टवॉच और अन्य गैजेट्स को भी Gemini असिस्टेंट में अपग्रेड किया जाएगा। यही नहीं, होम डिवाइसेज जैसे स्मार्ट स्पीकर्स, स्मार्ट डिस्प्ले और टीवी में भी इस नए AI-पावर्ड असिस्टेंट को इंटीग्रेट किया जाएगा।

Google Assistant क्यों हो रहा बंद?
गूगल एसिस्टेंट को बंद करने की सबसे बड़ा कारण जनरेटिव एआई (Generative AI) को बताया जा रहा है। Google के सीनियर डायरेक्टर ब्रायन मार्क्वार्ट ने कहा, “2016 में जब हमने Google Assistant लॉन्च किया था, तब प्राकृतिक भाषा प्रोसेसिंग और वॉयस रिकग्निशन तकनीक ने डिजिटल असिस्टेंट को और बेहतर बनाया। लेकिन अब जेनेरेटिव AI एक बड़ा बदलाव ला रहा है, इसलिए हमें असिस्टेंट को फिर से परिभाषित करने की जरूरत थी।”

Gemini को AI-पावर्ड असिस्टेंट के रूप में विकसित किया गया है जो यूजर्स को ज्यादा स्मार्ट और प्रभावी अनुभव देगा। गूगल का मानना है कि अब लोग अपने असिस्टेंट से अधिक उन्नत और स्मार्ट फंक्शन की उम्मीद करते हैं, जिसे पूरा करने के लिए Gemini को डिजाइन किया गया है।

इन यूजर्स के लिए नहीं बंद होगा Google Assistant
हालांकि, Google Assistant पूरी तरह से गायब नहीं होगा। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह Android 9 या इससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले डिवाइसेज में यह उपलब्ध रहेगा। साथ ही, कम से कम 2GB RAM वाले डिवाइस पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Back to top button