जम्मू-कश्मीर के स्कूलों को लेकर बड़ा खुलासा

जम्मू-कश्मीर में कई स्कूलों को लेकर लेकर एक बड़ा सच सामने आया है। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को विधानसभा में इस बारे में जानकारी दी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत, असुरक्षित भवनों की पहचान की जा रही है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने बताया कि 765 असुरक्षित भवनों को चिन्हित किया जा चुका है। इस स्कूलों की हालत इतनी खराब है कि इन्हें शिक्षा के उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस स्कूलों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया को भी शुरू किया जा रही है।

मंत्री चौधरी ने यह भी बताया कि लोक निर्माण ने 20 साल पहले बने 382 पुलों का सुरक्षा ऑडिट पूरा कर लिया है। इस ऑडिट के दौरान 11 पुल असुरक्षित पाए गए, जबकि 250 पुलों को ज्यादा मरम्मत की जरूरत है और 121 पुलों को मामूली मरम्मत की आवश्यकता है।’

उन्होंने कहा कि असुरक्षित पुलों को बंद कर दिया गया है और उनका पुनर्निर्माण कार्य जारी है, जबकि अन्य पुलों की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

Back to top button