बेनीवाल ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, CRIF फंड से निर्मित सड़कों की केंद्र की एजेंसी से जांच की मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने CRIF फंड से निर्मित सड़कों की केंद्र की एजेंसी से जांच की मांग की।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। बेनीवाल ने अपने ससंदीय क्षेत्र में विकास कार्यों और सड़कों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग रखी है। गडकरी ने मंत्रालय के आधा दर्जन अफसरों को तलब करके बेनीवाल के साथ बैठक हुई। बेनीवाल ने सड़कों में हुए भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग की।
आपको बता दें कि नागौर सासंद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में हनुमान बेनीवाल ने अपने ससंदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की। बेनीवाल ने सीआरआईएफ फंड के तहत बनी सड़कों में भ्रष्टाचार और राजकोष के दुरुपयोग के संबंध में मंत्री को अवगत करवाया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंत्रालय के एक दर्जन से अधिक उच्च अधिकारियों को बुलाया और विशेष निर्देश दिए। सांसद ने जिले में केंद्र द्वारा CRIF फंड के द्वारा स्वीकृत सड़कों के कार्यों की जांच हुए उनके निर्माण में हुए भारी भ्रष्टाचार की जांच राजस्थान की एजेंसी एसीबी अथवा केंद्र की जांच एजेंसी से मांग किया।
बेनीवाल ने इन सड़कों की रखी मांग
मेड़ता सिटी से मुंडवा मार्ग, राज्य राजमार्ग संख्या 39 की, जिसमें 61.20 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाइकरण के कार्य
मूंडियाड से होकर जोरावपुरा की 16 किलोमीटर सड़क (एमडीआर 37बी) की चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण
नागौर से निकलने वाला पांचला सिद्ध मार्ग, शहर के मानसार फाटक पर बने ROB की डिजाइन से छेड़छाड़, जिससे आए दिन हो रहे हादसे को लेकर अधिकारियों की भूमिका की जांच की रखी मांग
कृषि मंडी चौराहे से गोगेलाव तक फोरलेन में हुए भ्रष्टाचार की जांच और संवेदक को ब्लैक लिस्टेड और अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई तथा विजय वल्लभ चौक से मानसर तक बनी सीसी सड़क के प्रयुक्त घटिया पाइपों में निम्न स्तर की रोड लाइट लगाने से जुड़े मामले में की जांच
जेएलएन अस्पताल वैराग्य कॉलेज के पास जनहित में FOB स्वीकृत करवाने की मांग की है और नागौर और डीडवाना कुचामन जिले में विभिन्न सड़कों की स्वीकृत करने ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने सहित कई विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की
इस दौरान गडकरी ने जांच से जुड़े मामलों में ठोस कार्रवाई करने का सकारात्मक अश्व संध्या वही विकास कार्यों की स्वीकृति का भी आश्वासन दिया है |