फिल्म दंगल के लिए इंदौर के पहलवान ने सिखाई थी अभिनेता आमिर खान को कुश्ती, मिले तो छुए पैर

इंदौर के पहलवान कृपाशंकर पटेल ने फिल्म दंगल के लिए अभिनेता आमिर खान को कुश्ती के दांव-पेच सिखाए थे। तब से आमिर उन्हें अपना गुरु मानते है। रेलवे द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पटेल आमिर को आमंत्रित करने के लिए सोमवार को मुबंई गए थे।

जब उन्होंने पटेल को देखा तो वे पैर पड़ने लगे। पटेल ने उनके दोनो हाथ पकड़े और पैर पड़ने से रोका, लेकिन आमिर नहीं माने और पटेल के पैर छू लिए। उन्होंने कहा क आप मेरे गुरू हो। आपसे मिलकर मुझे एनर्जी मिलती है।

पटेल के साथ कुछ पहलवान व अन्य लोग थे। आमिर सभी से गर्मजोशी से मिले और फिल्म दंगल की शूटिंग के दिनों के किस्से भी सभी से साझा किए। पटेल आमिर के घर करीब दो घंटे तक रुके और कुश्ती से जुड़ी बातें व किस्से एक दूसरे को सुनाए। पटेल ने आमिर को बताया कि मुझे वर्ष 2000 में अर्जुन अवार्ड मिला था। अवार्ड लेकर मैं दिल्ली से ट्रेन में इंदौर लौट रहा था। जिस डिब्बे में मैं बैठा था।

मेरे सामने एक यात्री अखबार पढ़ रहे रहे थे। उन्होंने अर्जुन अवार्ड की खबर पढ़ी और पास में बैठे अपने परिचितों से कहा कि इंदौर के पहलवान को अर्जुन अवार्ड मिला, लेकिन वे मुझे पहचान नहीं पाए। जब एक स्टेशन पर मेरा स्वागत हुआ तो वे आश्चर्य में थे। पटेल ने आमिर को बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर में महिला पहलवानों की स्पर्धा कराई गई थी। यह सुनकर आमिर काफी खुश हुए। इसके बाद पटेल ने स्पर्धा के आयोजक पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय से उनकी बात भी कराई।

Back to top button