कठुआ हत्याकांड : केंद्र ने दिए आतंकियों के सफाये के निर्देश

कठुआ के बिलावर में हुई तीन हत्याओं पर केंद्र सरकार सख्त है। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन रविवार को जम्मू पहुंचे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था, आतंकवाद और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों का सफाया करने के निर्देश दिए।

गृह सचिव ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां को कहा कि हत्यारों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाएं। कहा, इस सबके पीछे सीधे तौर पर आतंकी संगठन हैं। इन संगठनों को स्थानीय स्तर पर मदद मिल रही है। लिहाजा इसे अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।

जम्मू कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में गृह सचिव ने कहा, एक-दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाएं। निर्णायक कार्रवाई कर आतंकवाद का सफाया करें। सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ को लेकर भी समीक्षा की गई।

गृह सचिव बनने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे गोविंद मोहन ने कहा, आतंकवादी घटनाओं, घुसपैठ व आतंकी संगठनों में युवाओं की भर्ती को रोका जाए। सीमा पार से घुसपैठ रोकने और प्रदेश में मौजूदा आतंकियों का सफाया करने के लिए खुफिया इनपुट जुटाया जाए। जमीनी स्तर पर लोगों से संपर्क बढ़ाएं और तकनीकी ढांचे को मजबूत करें।

आतंकी मददगारों का भी करें खात्मा
गृह सचिव ने कहा, आतंकी मददगारों का सफाया करने के लिए भी विशेष अभियान चलाएं। पुलिस को सेना और बीएसएफ के साथ मिलकर मजबूत नेटवर्क विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में जम्मू कश्मीर के डीजीपी, मुख्य सचिव, आईजी रैंक के अफसर, खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।

हत्याओं पर बिलावर में 7 घंटे बवाल रोड जाम, डीआईजी का किया घेराव
बिलावर में लोहाई मल्हार के मलाड में तीन लोगों की हत्या पर रविवार को बिलावर से बनी तक सात घंटे बवाल रहा। प्रदर्शन कर पुतले फूंके गए। प्रदर्शनकारियों ने मल्हार थाना प्रभारी के निलंबन व एसपी ऑपरेशन की मांग की। बिलावर पहुंचे डीआईजी जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज शिव कुमार शर्मा का घेराव किया गया।

हिंदू संगठनों के आह्वान पर सुबह नौ से शाम चार बजे तक बाजार बंद रहे। तनावपूर्ण स्थिति को देख मोबाइल इंटरनेट की स्पीड कम कर दी गई। वाहनाें के पहिए थमे रहे। उधर, भाजपा के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा व जिले के कई विधायक बिलावर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गृह मंत्री से हुई बात, बढ़ाई जाएगी सुरक्षा ः सुनील शर्मा
नेता प्रतिपक्ष ने सुनील शर्मा ने कहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से बात हुई है। शाह ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा और कड़ी की जाएगी। पहाड़ी इलाकों में वीडीजी (विलेज डिफेंस गार्ड) तैनात करेंगे। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और स्पेशल टास्क फाेर्स की पोस्ट तैयार की जाएंगी। हत्या मामले की जांच में तेजी लाई जाएगी। इसके बाद चार बजे धरने-प्रदर्शन बंद हुए। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। सोमवार को अंतिम संस्कार होगा।

बर्बर हत्या से स्तब्ध हूं
नाबालिग सहित तीन निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं। ऐसे जघन्य कृत्यों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
-उमर अब्दुल्ला, सीएम

Back to top button