मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग

मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लगने से एक कार रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। एडीएफओ एसके सावंत का कहना है कि हमें आग लगने की सूचना रात करीब 1230 बजे मिली। यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था।
मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लगने से एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। एडीएफओ एसके सावंत का कहना है कि हमें आग लगने की सूचना रात करीब 12:30 बजे मिली। यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था। हमें पहली सूचना मिली है कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।