राजस्थान में झुलसाने लगी गर्मी, मार्च में अधिकतम तापमान 38 पार

राजस्थान में मार्च की शुरुआत ही आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के संकेत दे रही है। प्रदेश के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री को पार कर गया है और मौसम विभाग कहना है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में तापमान 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है।
राजस्थान में इस बार होली से पहले ही भीषण गर्मी की आहट महसूस होने लगी है। प्रदेश में मार्च के पहले पखवाड़े में ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री को पार कर चुका है और मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किए हैं कि अगले 24 घंटे में तापतान 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है। तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्र में हुई है। यहां कई जिलों में अधिकतम पारा 35 डिग्री को पार कर गया है।
फिलहाल मौसम शुष्क है और आसमान साफ है लेकिन 10 से 14 मार्च तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद गर्मी तेज होगी। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। आने वाले सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.4, अलवर में 31.8, जयपुर में 31.6, सीकर में 31.5, कोटा में 32.5, चित्तौड़गढ़ में 36.3, बाड़मेर में 38.4, जैसलमेर में 36, जोधपुर में 35.7, फलोदी में 34.2, बीकानेर में 35.3, चूरू में 33.3, माउंट आबू में 26.8, नागौर में 34.6, डूंगरपुर में 36.3, जालौर में 37.3, सिरोही में 34.5, दौसा में 35.2, और झुंझुनू में 32.3 डिग्री तापमान है।