भारत में यज्ञ-हवन, टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस ने भोलेनाथ का किया अभिषेक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच आज यानी 9 मार्च को खेला जाना है। इस मैच से पहले भारत की जीत के लिए भारतीय फैंस ने भोलेनाथ के दरबार में हाजरी लगाना शुरू कर दिया।

जहां फैंस ने भगवान शिव का अभिषेक करके भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने यज्ञ-हवन किया। सभी लोग भारत की जीत के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

India Vs New Zealand Final: भारत की जीत के लिए फैंस कर रहे भगवान से प्रार्थना

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस वाराणसी में भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं और भारत (India Vs New Zealand Final) की न्यूजीलैंड पर जीत की कामना कर रहे हैं। साथ ही फैंस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें भी कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई वीडियो जो कि कानपुर की है, उसमें देखा जा रहा है कि राधा माधव मंदिर में फैंस हवन कर रहे हैं।

फैंस राधा माधव मंदिर में इकट्ठा होकर हवन कर रहे हैं। लोगों के हाथों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी के पोस्टर नजर आ रहे हैं, जिससे ये साफ हो रहा है कि फाइनल मैच में लोगों को इन खिलाड़ियों से खास उम्मीदें हैं।

भारत की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे खिताब जीतने पर
भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ Final Today Match) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया की नजर चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीतने पर होगी, लेकिन न्यूजीलैंड से टीम का सामना होना है और ‘कीवियों’ को हल्के में बिल्कुल नहीं लेना होगा।
ये कोई पहली बार नहीं जब भारत और न्यूजीलैंड का सामना आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में हो रहा है। इससे पहले भी दोनों टीमें फाइनल खेल चुकी है, जिसमें दो बार हुई भिड़ंत में कीवी टीम को ही जीत मिली।
साल 2000 में न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को मात दी थी और अपना पहला आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब जीता। यानी आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड दो बार भिड़े हैं और दोनों बार कीवी टीम ने बाजी मारी है। अब ये तीसरी बार है जब भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा फाइनल खेला जाने वाला है।

Back to top button