भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल भिड़ंत, जानिए कैसा खेलेगी दुबई की पिच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज यानी 9 मार्च को खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला होना है।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं होगा, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले साल 2000 में दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
अब 25 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से रोहित की सेना दुबई में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करना चाहेंगी। ऐसे में इस महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं दुबई की पिच का मिजाज।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (IND Vs NZ Final Today Dubai Pitch Report)
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये देखने को मिला कि दुबई की पिच (How will Dubai Pitch Play) बल्लेबाजों को परेशानी में डालती है। दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली है। पूरे टूर्नामेंट में अब तक यहां सिर्फ भारतीय टीम ने सर्वोच्च स्कोर बनाया। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रन को सफलतापूर्वक चेज किया। अब फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ऐसा ही खेल दिखाना चाहती है।
क्या कहते हैं आंकड़ें?
भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 10 मैच खेले है, जिसमें से 9 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। भारत ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं गंवाया है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले है, जिसमें से दो मैचों में हार का सामना किया और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। यहीं दुबई स्टेडियम में भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी है।
भारत ने पिछले दो मैचों में ‘स्पिन चौकड़ी’ आजमाई, जो कारगर साबित हुई। वरुण चक्रवर्ती ने दो मैचों में 7 विकेट लिए। अब फाइनल में भी उम्मीद हैं कि स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी। वहीं, तेज गेंदबाजों को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। ये मैदान रन चेज के लिए जाना जाता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले फील्डिंग का फैसला लेना चाहेगी।बताया जा रहा है कि जिस पिच पर फाइनल खेला जाएगा उसका इस्तेमाल भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप चरण मैच के दौरान किया गया था। भारत के लिए ये अच्छी बात है, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को उस मैच में 6 विकेट से रौंदा था।
Dubai International Cricket Stadium ODI Stats
कुल मैच- 62
पहले बैटिंग करते हुए मैच जीते गए- 23
बाद में बैटिंग करते हुए मैच जीते गए- 37
पहली पारी का औसत स्कोर- 220
सबसे बड़ा टोटल- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, साल 2015- 355/5
सबसे कम टोटल- नामीबिया बनाम यूएई, साल 2023- 91 रन
सबसे ज्यादा रन- रिची बेरिंग्टन- 424 रन
सबसे ज्यादा शतक- केविन पीटरसन- (2)
सबसे ज्यादा अर्धशतक- जतिंदर सिंह- (4)
सबसे ज्यादा विकेट- 25 विकेट- शाहिद अफरीदी
IND Vs NZ Weather Report: दुबई का कैसा रहेगा मौसम?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। इस दौरान दुबई का मौसम साफ रहने की संभावना है। Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, तापमान 32 डिग्री सेलिसियस तक रहने की उम्मीदें हैं।
IND Vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।