पेन ड्राइव से डिलीट हुई फाइलें ऐसे पाएं वापस

google_eye_smallनई दिल्ली (21 सितंबर): अपने अगर अपना महत्वपूर्ण डेटा पेन ड्राइव में सेव किया है और अनजाने में या गलती से ये डेटा डिलीट हो गया तो आप क्या करेंगे? घबराइए मत, आज हम आपको बताते हैं टिप्स जिसके जरिए इस डेटा को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

डेटा रिकवर करने के लिए सबसे पहले सिस्टम में Pandora Recovery सॉफ्टवयर डाउनलोड करें। यह फ्री सॉफ्टवेयर है और इसके डाउनलोड होने के बाद Start menu में जाकर इसे लॉन्च करें। फिर Pandora Recovery आइकॉन पर क्लिक करें। इसमें आपकी पेनड्राइव का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको डिलीट हुआ डेटा दिखाई देगा।

उसपर राइट क्लिक करते ही उस पर कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उनमें से आप Recovery ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद Recover Now पर क्लिक करें। मिल गया न आपको अपना डेटा।

यहां बता दें कि डेटा रिकवरी के ये टिप्स तभी काम में आएंगे जब कि आप उसी सिस्टम से डेटा रिकवर करें, जिसमें वह डिलीट हुआ था।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button