ट्रैक्टर चोरी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, साढ़े सात माह से था फरार

रेवदर पुलिस टीम द्वारा साढ़े सात माह पुराने ट्रैक्टर चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया कि वह विश्वास में लेकर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार रेवदर थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में टीम द्वारा यह कारवाई की गई। होलागरा, पुलिस थाना अनादरा, जिला सिरोही निवासी विकम उर्फ विकिया पुत्र मफतलाल उर्फ मफताराम कोली को रेवदर में एक कृषि कुए से दस्तियाब कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चोरी करने का आदि है तथा इससे हल्का क्षेत्र व आसपास में और भी चोरियां खुलने की संम्भवना है। उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में मंडार पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक एवं तत्कालीन अनुसंधान अधिकारी मोहनलाल, पुलिस थाना रेवदर के सहायक उपनिरीक्षक भरत कुमार, कांस्टेबल भजनलाल एवं खेराजराम सम्मिलित रहे।

13 जुलाई 2024 को ट्रैक्टर चोरी कर हो गया था फरार
पुलिस के अनुसार इस मामले में अनापुर, पुलिस थाना रेवदर, जिला सिरोही निवासी वीराराम पुत्र भाणराम रेबारी ने 15 जुलाई 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 जुलाई 2024 को वह अपने परिवार सहित अपने कुएं से अनापुर गांव मे आया हुआ था। उसका कुआं अनापुर गांव में छीपा नाड़ी के पास में आया हुआ है। शाम को उसका पुत्र लक्ष्मण भैसों को पानी पिलाने के लिए कुंए पर गया तो होलागरा निवासी उसका ड्राइवर विक्रम पुत्र मफतलाल कोली उसके घर से भाग कर जाता हुआ दिखा। तब उसके लड़के ने उसे फोन करके कुएं पर बुलाया। वह कुएं पर गया तो माड (मकान) का दरवाजा खुला था तथा ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे में रखे हुए रूपये व सोने चांदी के आभूषण उसका ट्रैक्टर ड्राईवर विक्रम चोरी करके लेकर गया है। विकम मोबाईल फोन भी नहीं रखता है। वह विक्रम के घर पर गया तो वहां पर भी विक्रम नहीं मिला है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

ऐसे की गई कार्रवाई
इस मामले में आरोपी विक्रमकुमार उर्फ विकिया पुत्र मफताराम उर्फ मफतलाल कोली के पास कोई मोबाईल फोन नही होने तथा उसका कोई स्थाई ठिकाना नहीं होने के कारण उसे दस्तियाब करना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। पुलिस द्वारा घटनास्थल अनापुर से जसवन्तपुरा, सिलदर रूट, दांतराई-रेवदर रूट तथा निम्बज रायपुर रूट सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इन रूट पर चलने वाले स्थाई टैक्सी चालकों तथा बस चालकों से पूछताछ की गई। मगर आरोपी विक्रम उर्फ विकिया का कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी मूल रूप से होलागरा का निवासी होने से होलागरा और उसके रिश्तेदारी में पता किया तो विक्रम उर्फ विकिया का गांव और रिश्तेदारी में आना जाना नहीं रहता था, न ही गांव में किसी व्यक्ति के संम्पर्क में रहता था। आरोपी विक्रम उर्फ विकिया एक ही भाई है तथा ट्रैक्टर पर ड्राईवरिंग करने का कार्य करता हैं। उसके पिता स्व. मफताराम उर्फ मफतलाल का स्वर्गवास हो जाने के बाद अलग-अलग जगह पर घुमता रहता हैं। विक्रम उर्फ विकिया रुपयों की चोरी करके पूना महाराष्ट्र की तरफ चला गया था।

ऐसे करता था वारदात
आरोपी विक्रम उर्फ विकिया आस पास के गांवो में ट्रैक्टर पर ड्राईवर (घरेलुनौकर) बनकर ट्रेक्टर मालिक को विश्वास में ले लेता था। उसके बाद उनके घर की पूरी रेकी कर लेता था तथा आस पड़ोस और घर मालिक की दैनिक दिनचर्या की पूर्ण जानकारी लेने के बाद मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग जाता था। प्रारम्भिक पूछताछ में विक्रम उर्फ विकिया द्वारा अनापुर चोरी के अलावा साण्डेराव एक होटल से मोटरसाईकिल चोरी करना कबूल किया है। उससे कई वारदात के खुलासा होने की संभावना है।

Back to top button