मुस्लिम देशों की ‘ट्रंप प्लान’ को चुनौती, जेद्दा में आपातकालीन बैठक

  ट्रंप के गाजा प्लान (Gaza) को अरब देशों से चुनौती मिल रही है। इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पर कब्जा करने की योजना के खिलाफ अरब लीग के प्रस्ताव का समर्थन किया।

सऊद अरब के जेद्दा में एक आपातकालीन बैठक में इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया। इससे तीन दिन पहले  काहिरा में एक शिखर सम्मेलन में गाजा के पुनर्निर्माण मिस्र ने एक योजना पेश की थी, जिसे अरब देशों का समर्थन मिला। 

यूरोप में हो सकती है डेस्टिनेशन वेडिंग
जानकारी के मुताबिक, मेहमानों को जल्द निमंत्रण पत्र मिलने वाले हैं। इस ‘शाही शादी’ के लिए पिछले कुछ महीनों से जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है। जानकारी ये भी सामने आई है कि दोनों की यूरोप में डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सांचेज ने अपनी शादी की पोशाक ऑस्कर डे ला रेंटा से पहले ही खरीद ली है। इस शादी में करीब 600 मिलियन डॉलर (5096) करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया के हाई-प्रोफाइल हस्तियों को शादी में आने का निमंत्रण भेजा जा चुका है। शादी में बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे शख्सियत शामिल हो सकते हैं। जेफ बेजोस ने शादी वेन्यू के तौर पर केविन कॉस्टनर को चुना है।

कौन हैं लॉरेन सांचेज?
लॉरेन सांचेज एक जर्नलिस्ट, टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट हैं। 9 दिसंबर 1969 को अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में जन्मीं लॉरेन अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में भी काम कर चुकीं हैं।

2005 में लॉरेन ने हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी रचाई थी। 2019 में दोनों का तलाक हो गया। पैट्रिक के साथ उनके दो बच्चे हैं। साल 2018 से लॉरेन और जेफ रिश्ते में हैं। साल 2019 में जेफ बेजोस ने अपनी पत्नी मैंकेजी स्कॉट को तलाक दे दिया था। बेजोस के तीन बेटे हैं और एक एडॉप्टेड बेटी भी है। मैंकेजी स्कॉट ने भी एक टीचर डैन ज्वेट से शादी कर ली है।

Back to top button