फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीन, हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर रजिस्ट्री

यूपी के अयोध्या में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जमीन खरीदी है। अब वह गंगा किनारे वाले ही नहीं बल्कि सरयू किनारे वाले भी कहलाएंगे। अमिताभ बच्चन ने अपने पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से रामनगरी में 20 बिस्वा जमीन खरीदी है। इसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपए है। इसकी रजिस्ट्री सब रजिस्टार सदर के ऑफिस में 31 जनवरी 2025 को हुई।
अभिनेता ने जो जमीन खरीदी है, वह राम मंदिर से लगभग सात किलोमीटर दूर सरयू नदी के पास तिहुरा माझा में है। इससे पहले भी अयोध्या में अमिताभ बच्चन की ओर से जमीन खरीदने की बात सामने आई थी। लेकिन, उस समय रजिस्ट्री नहीं हुई थी। अब 31 जनवरी 2025 को अमिताभ बच्चन ने अपने पिता के नाम बने ट्रस्ट हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से जमीन खरीदी गई है।