सीढ़ी और बर्फबारी… डेडली कॉम्बिनेशन : वीडियो देख पहाड़ पर जाने से पहले 100 बार सोचेंगे

बर्फबारी वैसे तो खूब मनमोहक लगती है. कई लोग तो खास बर्फबारी देखने के लिए पहाड़ों पर जाते हैं. हालांकि कई बार यह बर्फबारी मुसीबत भी बन जाती है. चीन में एक ऐसी ही खौफनाक घटना सामने आई है. यहां दर्जनों पर्यटक बर्फीली सीढ़ियों पर खतरनाक तरीके से फिसलते नजर आए. भारी बर्फबारी के कारण सीढ़ियों पर मोटी परत जम गई थी, जिससे यह ट्रेल बर्फ की स्लाइड में बदल गई. जैसे ही लोग आगे बढ़े, वे संतुलन खो बैठे और सिर के बल नीचे गिरने लगे.
लोकल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए, लेकिन सभी को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया. राहत की बात यह है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद ट्रेल को बंद कर दिया और चेतावनी बोर्ड लगा दिए, ताकि कोई और हादसा न हो.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बिना किसी कंट्रोल के नीचे लुढ़कते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘फ्री में एडवेंचर पार्क मिल गया!’, तो दूसरे ने कहा, “लगता है, टूरिस्ट स्कीइंग करने आए थे!’
इस घटना के बाद प्रशासन ने ट्रेल को तब तक के लिए बंद कर दिया है जब तक बर्फ पूरी तरह हटा नहीं दी जाती. पर्यटकों से अपील की गई है कि वे संभावित खतरों को समझें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर से बर्फबारी का एक हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया था. दरअसल सोनमर्ग में लोग बर्फ का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे, तभी वहां बर्फीला तूफान आ गया. इस कारण लोगों को भागकर सुरक्षित जगह में छुपना पड़ा. हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ.