कोरियन लड़कों को कैसी लगती है इंडियन लड़कियां? पता करने गया शख्स, लग गया ऐसा झटका!

भारत और कोरिया का संबंध हजारों साल पुराना है. ऐसा कहा जाता है कि अयोध्या की राजकुमारी ने कोरिया जाकर वहां के राजा से शादी की थी. इस वजह से हर साल हजारों लोग कोरिया से अयोध्या आते हैं. लेकिन बात रहन-सहन की करें तो दोनों देशों में काफी विषमता है. शारीरिक बनावट से लेकर बोल-चाल तक, भारत और कोरिया में सबकुछ अलग है. हालांकि, कोरियन वेब सीरीज को भारत में खूब पसंद किया जाता है. लेकिन इस वीडियो में जो हुआ, उसे देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी. दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा भारतीय शख्स कोरिया पहुंचा. वहां सड़क पर खड़े होकर लोगों से सवाल पूछने की तैयारी में था. वो कोरियन लड़कों को रोककर पूछ रहा था कि भारतीय लड़कियां कैसी लगती हैं? लेकिन पहले शख्स ने ही ऐसा जवाब दिया कि उसे जोरदार झटका लगा.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @subtle_crazykorea नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स के नाम का तो पता नहीं चला है, लेकिन ये अकाउंट संभवत: उसी व्यक्ति का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर वो एक कोरियन लड़के को रोकते हैं. इसके बाद वो बताते हैं कि मैं साउथ कोरिया में हूं और इस बंदे से पूछना चाहता हूं कि इसे इंडियन लड़कियां पसंद हैं या नहीं हैं. इसके बाद वो कोरियन लड़के को हैलो करते हुए पूछते हैं कि क्या कोरियन लड़कों को भारतीय लड़कियां पसंद हैं? इसके बाद जो कोरियन शख्स ने जवाब दिया, उसे सुनकर उन्हें जोर का झटका लगा. कोरियन लड़के ने भोजपुरी अंदाज वाली हिंदी में जवाब देते हुए कहा कि क्या शादी करवाइएगा? काहें पूछ रहे हैं, बताइए. शादी करवाएंगे? हम बार-बार देख रहे हैं कि आप अंग्रेजी में बोल रहे हैं कि डू यू लाइक इंडियन गर्ल? क्या आप शादी करवाइएगा, पंडित जी हैं आप?

भारतीय शख्स को साउथ कोरिया में ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी. वो हैरान हो जाता है. ऐसे में वो पूछता है कि तुम हिंदी कैसे बोल लेते हो? तब कोरियन लड़का कहता है कि यह मायने नहीं रखता है कि मैं कैसे हिंदी बोलता हूं. ये बताइए कि आप करते क्या हैं? इसके बाद भारतीय शख्स वीडियो ही बंद करने लगता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा हजारों की संख्या में कमेंट भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए खुशबू ठाकुर ने लिखा है कि ये तो कोरियन बिहारी है. कौशल्या चिदम्बरम ने लिखा है कि हां ये शख्स बहुत अच्छी हिंदी बोलता है. नीलिमा पाल ने कमेंट किया है कि लड़का पसंद है, शादी करवा ही दो. वहीं, अक्षय भारती ने कहा कि पकड़ुआ बियाह करवा देंगे.

Back to top button