बिहार: पुलिस कस्टडी से जिला पार्षद फरार, पिस्टल से धमकाने का था आरोप

हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गुठनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिला पार्षद को पिस्टल समेत हिरासत में लेकर थाने ले आई।

बिहार के सीवान जिले में गुठनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस कस्टडी में लिए गए जिला पार्षद छोटेलाल यादव थाने से फरार हो गए। उन पर एक महंत को पिस्टल से धमकाने और मारपीट करने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?
घटना गुठनी थाना क्षेत्र के सुहागरा मंदिर की है, जहां कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान जिला पार्षद छोटेलाल यादव अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे और मंदिर के महंत अरविंद कुमार पर बालू-गिट्टी चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर महंत की कनपटी पर तान दी।

हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गुठनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिला पार्षद को पिस्टल समेत हिरासत में लेकर थाने ले आई।

थाने से कैसे हुआ फरार?
थाने लाने के बाद जब तक पुलिस एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में लगी थी, उसी दौरान छोटेलाल यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। अब पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस का क्या कहना है?
गुठनी थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि, “मारपीट के आरोप में जिला पार्षद को थाने लाया गया था, लेकिन एफआईआर दर्ज होने से पहले ही वह फरार हो गए। अब दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।”

पुलिस की कार्रवाई जारी
फरारी के बाद से पुलिस जिला पार्षद छोटेलाल यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर एक हिरासत में लिया गया व्यक्ति थाने से कैसे फरार हो गया?

Back to top button