जालंधर में हादसा: मोटरसाइकिल सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा

मृतक की पहचान आनंद पुत्र किरपा शंकर निवासी गोराया के रूप में हुई है, जबकि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई।

जालंधर देहात के कस्बा फिल्लौर में जालंधर-लुधियाना रोड पर बाइक और तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात हुए इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना सड़क सुरक्षा फोर्स को दे दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने बताया कि दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें थाना फिल्लौर की पुलिस को सूचना दी।

थाना फिल्लौर के ड्यूटी अफसर एएसआई जसविंदर सिंह ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा किया है। मृतक की पहचान आनंद पुत्र किरपा शंकर निवासी गोराया के रूप में हुई है, जबकि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई। सूचना मिलते ही मृतक आनंद की पत्नी और पारिवारिक सदस्य सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुंच गए थे।

जांच अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द वाहन चालक को काबू कर लिया जाएगा।

Back to top button