सोनीपत में हाईवे पर पलटी गाड़ी: युवक की मौत, नवविवाहित भाई-भाभी घायल

गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। गोहाना के आदर्श नगर निवासी अरुण कुमार पानीपत से गोहाना आ रहे थे। अचानक उनकी नजर पलटी हुई गाड़ी पर पड़ी।

गोहाना के रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग -709 पर गांव चिड़ाना के पास चालक को नींद की झपकी आने पर सफारी गाड़ी पलट गई। हादसे में गोहाना के आदर्श नगर निवासी युवक की मौत हो गई और नवविवाहित भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी नवविवाहित भाभी को भी चोटें आईं। वह शादी के बाद यमुनानगर से पगफेरे की रस्म निभा कर वापस लौट रहे थे। गोहाना सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोहाना के आदर्श नगर निवासी सुरेंद्र मान के बड़े बेटे अंकित का विवाह 3 मार्च को यमुनानगर निवासी युवती के साथ हुआ था। अंकित अपने छोटे भाई रवि मान के साथ बुधवार को अपनी पत्नी की मायके में पगफेरे की रस्म निभाने के लिए गए थे। तीनों सफारी गाड़ी से गोहाना वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे वह रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव चिड़ाना के पास पहुंचे तो गाड़ी चला रहे रवि मान को अचानक नींद की झपकी आ गई।

गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। गोहाना के आदर्श नगर निवासी अरुण कुमार पानीपत से गोहाना आ रहे थे। अचानक उनकी नजर पलटी हुई गाड़ी पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने पड़ोस के लोगों को फोन कर बताया कि रवि व अंकित हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दुल्हन को हल्की चोट आई थीं। दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

Back to top button