फरहान अख्तर की Don 3 से कटा Kiara Advani का पत्ता

कियारा आडवाणी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वह और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पहले बच्चे के वेलकम के लिए तैयार हैं। इस खबर से उनके फैंस और पेरेंट्स के बीच काफी खुशी का माहौल है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी के हाथ में अभी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं।
लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे रणवीर सिंह
पिछले दिनों ये खबर आई थी फरहान अख्तर काफी लंबे समय से चले आ रहे अपने प्रोजेक्ट को और टालना नहीं चाहते हैं। एक्टर डॉन 3 की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू करने वाले हैं। डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए कियारा आडवाणी को साइन किया गया था। लेकिन ऐसा लगता है कि अब प्रेग्नेंसी की वजह से ये प्रोजेक्ट उनके हाथों से निकल गया है।
अब डॉन 3 का क्या होगा?
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो कियारा आडवाणी ने डॉन 3 की जगह अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। फिलहाल, कियारा इन दिनों वॉर 2 और टॉक्सिक में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस दोनों ही फिल्मों के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने फरहान अख्तर की मूवी से खुद को अलग करते हुए फैमिली को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। अब कियारा डॉन 3 का हिस्सा नहीं होंगी। रिपोर्ट के अनुसार फरहान अब नई लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं।
कियारा के अन्य प्रोजेक्ट्स
वॉर 2 और टॉक्सिक के अलावा, कियारा कथित तौर पर शक्ति शालिनी और धूम 4 का भी हिस्सा हैं। शक्ति शालिनी मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक नई कड़ी है, जिसमें पहले से ही स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और थामा शामिल हैं। फिल्म के इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि कियारा फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं।
इसी साल रिलीज होगी वॉर 2
वॉर 2 की बात करें तो, यह जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह यशराज फिल्म्स (YRF) की जासूसी दुनिया का हिस्सा है। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आएगी। दूसरी ओर, टॉक्सिक में कियारा केजीएफ स्टार यश के साथ नजर आएंगी।