Chhaava देखने के बाद सीएम फडणवीस ने की फिल्म की तारीफ

 एक्टर विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ पूरे भारत में धूम मचा रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा फिल्म को मुंबई में भाजपा नेताओं से बहुत प्यार और सराहना मिली है।

महाराष्ट्र की मंत्री ने रखी विशेष स्क्रीनिंग

इसी को देखते हुए महाराष्ट्र की मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने विधायकों और एमएलसी के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। महाराष्ट्र की मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने एएनआई को बताया,”कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई है और हमें लगा कि हमारे सभी विधायकों और पार्षदों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसलिए हमने सत्र के दौरान इसकी एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया और स्टार कास्ट और उनके प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूटर ने भी इसका भरपूर समर्थन किया।”

फिल्म के मुख्य किरदार कौन थे

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है। वहीं रश्मिका मंदाना को येसुबाई और अक्षय खन्ना सम्राट औरंगजेब की भूमिका में देखा गया। दिव्या दत्ता का भी फिल्म में अहम किरदार है।

अदिति ने सीएम का जताया अभार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अदिति ने कहा, “मैं अपने राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार, एकनाथ शिंदे और हमारे सभी कैबिनेट सहयोगियों और विधायकों की आभारी हूं जो आज यहां आए हैं। मुझे बहुत खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के संघर्ष और स्वराज्य के लिए उनके बलिदान को इस फिल्म में दिखाया गया है।”

देवेंद्र फडणवीस ने की फिल्म की तारीफ

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने कहा,”बहुत ही सुंदर फिल्म बनाई गई है। हमारी सहयोगी मंत्री अदिति तटकरे ने आज सभी विधायकों और एमएलसी के लिए इस स्क्रीनिंग का आयोजन किया है।

उन्होंने आगे कहा, “इतिहास लिखने वालों ने छत्रपति संभाजी महाराज के साथ बहुत अन्याय किया, लेकिन इस फिल्म के माध्यम से उनकी वीरता, बहादुरी, चतुराई, बुद्धिमत्ता, ज्ञान और उनके जीवन के ये सभी पहलू लोगों के सामने आ रहे हैं। जिस तरह छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद छत्रपति संभाजी महाराज ने लगातार स्वराज्य की रक्षा की, उनका बलिदान इस फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने आ रहा है। मैं इस फिल्म के निर्माताओं और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।”

Back to top button