ग्लोइंग और जवां त्वचा के लिए रोज पिएं 6 Korean Tea

स्किन केयर की दुनिया में कोरियाई स्किन केयर का बोलबाला है। हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी दिखे लेकिन इसके लिए क्या करना जरूरी है इस बारे में कम लोगों को ही पता होता है। कुछ कोरियन चाय (Korean Tea For Glowing Skin) स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं। इनकी मदद से एजिंग के लक्षण भी कम होते हैं।
कोरियाई स्किन केयर (Korean Skin Care) सिर्फ बाहरी प्रॉडक्ट्स तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी सुंदरता का राज अंदर से हेल्दी बॉडी और डिटॉक्सिफिकेशन में छिपा है। कोरियाई लोग नियमित रूप से हर्बल टी पीते हैं, जिससे उनकी स्किन हेल्दी, यंग और फ्लॉलेस बनी रहती है।
ये चाय एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होती हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करने, डिटॉक्सिफाई करने और एजिंग प्रोसेस को स्लो करने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन कोरियाई चाय (Korean Tea For Glowing Skin) के बारे में, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और लंबे समय तक जवां बनाए रखने में आपकी मदद कर सकती हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए चाय
जिनसेंग टी- जिनसेंग के जड़ से मिलने वाली जिनसेंग टी कोरियन ब्यूटी का एक काफी अहम हिस्सा है, जिसे नेचुरल एंटी-एजिंग टॉनिक माना जाता है। यह स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं। जिनसेंग ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर स्किन को अंदर से पोषण देता है, जिससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है।
ग्रीन टी- ग्रीन टी स्किन को डिटॉक्स करने और एक्ने को कम करने के लिए बेहतरीन मानी जाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और स्किन को यूवी डैमेज से बचाते हैं। यह ऑयली स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है, क्योंकि यह एक्स्ट्रा सीबम को कंट्रोल करने में मदद करती है।
लेमन टी- विटामिन-सी से भरपूर लेमन टी स्किन ब्राइटनिंग में मदद करती है। यह डलनेस को दूर करके स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाती है। साथ ही, यह टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है, जिससे स्किन हेल्दी और क्लियर बनी रहती है।
अदरक की चाय- अदरक की चाय में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को इन्फेक्शन और रेडनेस से बचाते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्किन को नेचुरल ग्लो देता है और ठंड के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या को कम करता है।
ओमिजा चाय- यह खास कोरियाई चाय पांच फ्लेवर (मीठा, खट्टा, कड़वा, नमकीन और तीखा) लिए होती है। ओमिजा टी स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करती है और फ्री रेडिकल्स से स्किन को प्रोटेक्ट करके एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करती है।
जॉब्स टियर्स चाय- इसे भुने हुए ड्राई फ्रूट्स से और ज्यादा पौष्टिक बनाया जाता है। यह स्किन को ब्राइट और एक्ने के दाग-धब्बे कम करने के लिए जानी जाती है। जॉब्स टियर्स में नैचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को स्मूथ और क्लियर बनाते हैं। नियमित रूप से इसे पीने से स्किन को हेल्दी और फ्लॉलेस बनाए रखने में मदद मिलती है।