सायरन बजाते जा रही थी एम्बुलेंस, पुलिस ने रोका तो दिखा ये नजारा, हैदराबाद में जब्त हुई गाड़ी

सड़क पर पैदल या वाहन से चलते हुए एम्बुलेंस के सायरन की आवाज़ सुनते ही लोग एम्बुलेंस को पहले जगह देते हैं जिससे कि वह मरीज को समय से हॉस्पिटल पहुंचा सके. हालांकि, कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती रही हैं जब एंबुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने की जगह दूसरे कार्यों के लिए किया जाता है. हैदराबाद से एक ऐसी ख़बर सामने आई है जहां तेज सायरन बजाते हुए जा रही एम्बुलेंस को पुलिस ने जब्त कर लिया. आखिर ऐसा क्यों हुआ वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. चलिए हम आपको बताते हैं.
सायरन बजाती जा रही एम्बुलेंस को पुलिस ने रोका
हैदराबाद शहर के पंजागुट्टा इलाका यानी पश्चिम जोन की यातायात पुलिस ने सायरन का दुरुपयोग करने के लिए एक एम्बुलेंस को पकड़ लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस चालाक एम.लक्ष्मीनारायण एम्बुलेंस का सायरन बजाते हुए जा रहा था तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक दिया.
क्या है पूरी कहनी
पंजागुट्ट इलाक़े में ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. दूर से तेज सायरन बजाती आती एंबुलेंस को देख पुलिस ने उस रोक दिया क्योंकि एम्बुलेंस के अंदर को दिखाई नहीं दे रहा था. एम्बुलेंस रोकने के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस का दरवाज़ा खोला तो तो सभी पुलिस वाले चौंक गए, क्योंकि एम्बुलेंस के अंदर कोई मरीज़ नही बल्की दो कुत्ते थे. जब पुलिस ने चालाक लक्ष्मी नारायण से पूछताछ की तो उसने बताया कि इन कुत्तों का स्वास्थ ठीक नही वो उनको अस्पताल ले जा रहा है.
पुलिस की जांच में कुत्ते सामान्य रूप से ठीक।
जब पुलिस ने जांच की तो पता चला की कुत्ते सामान्य रूप से बिल्कुल ठीक हैं. कोई आपातकाल स्थिति नही है. पुलिस ने चालाक के खिलाफ सायरन का दुरुपयोग करने के कारण मामला दर्ज कर एंबुलेंस जब्त कर ली. एम्बुलेस चालाक लक्ष्मी नारायण के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 और 270 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.