नई-नवेली दुल्हन को दूल्हे ने पटका, बदलनी थी माला पर बदल गया माहौल और जज़्बात!

सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े हुए तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें आप बार-बार देखना चाहते हैं क्योंकि ये काफी दिलचस्प और मज़ेदार होते हैं. कहीं पर दूल्हा-दुल्हन ही अजीबोगरीब डांस कर रहे होते हैं तो कहीं पर किसी ने रिश्तेदार ने अपनी हरकतों से गदर मचाया हुआ होता है. आज जो वीडियो हम आपको दिखाएंगे, वो इन सबसे अलग है.

जयमाला की रस्म पर एक-दूसरे को माला पहनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. इस वक्त वायरल हो रहे वीडियो में एक बंगाली शादी में माला बदलने की रस्म चल रही है. वो बात अलग है कि ये रस्म देखते ही देखते ऐसी अजीब हो जाती है कि दुल्हन की बिल्कुल दुर्गति बन जाती है.

दुल्हन को लेकर गिर पड़ा दूल्हा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंगाली रस्म-रिवाज़ से शादी चल रही है. यहां पर माला बदलने की रस्म के दौरान रिश्तेदार मिलकर दूल्हा और दुल्हन को ऊपर उठाते हैं. दुल्हन लकड़ी के एक पटे पर बैठी हुई है और उसे ऊपर उठाया गया है. वहीं दूल्हे को यूं ही ऊपर की ओर उठाया गया है. रस्म को ज्यादा गंभीरता से लेते हुए दूल्हा, दुल्हन की ओर लपककर माला बदलना चाहता है लेकिन इसी बीच उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो दुल्हन को लेकर ही गिर पड़ता है.

ये कुछ ज्यादा सीरियस हो गया
इस मज़ेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर laxmi.ghosh.108889 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 7 दिन पहले ळेयर किए गए इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. हालांकि इस दुल्हन की दुर्दशा देखकर आपको बुरा भी लगेगा क्योंकि वो सिर के बल गिर पड़ती है और उसका पैर हवा में लहरा जाता है. वहां मौजूद रिश्तेदार भी इस सीन के बाद थोड़े घबरा जाते हैं.

Back to top button