बिहार: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, जब्त की सरकारी जमीन

सीवान में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया और जमीन को जब्त कर लिया। प्रशासन ने यह कार्रवाई उनके द्वारा भेजे गए कई नोटिसों के उल्लंघन के बाद की।
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध रूप से बने मकान पर बुलडोजर चला दिया। वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे पूरे गांव में इस कार्रवाई की चर्चा रही।
गैर मजरुआ जमीन पर बनाया था मकान
जानकारी के मुताबिक, घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के सतजोरा गांव की है। जहां गांव के अर्जुन यादव पिता फेकू यादव ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बना लिया था। यह जमीन गैर मजरुआ भूमि (सरकारी जमीन) के रूप में दर्ज थी, जिसका खाता नंबर 101 और सर्वे नंबर 1415 है।
पड़ोसी सुभाष चंद्र गिरी ने इस अतिक्रमण की शिकायत सीवान के डीएम से की। उसके बाद प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी कर कब्जा हटाने का आदेश दिया। लेकिन बार-बार की चेतावनी के बावजूद अर्जुन यादव ने जमीन खाली नहीं की।
डीएम के आदेश पर चली कार्रवाई
अवैध कब्जा हटाने के लिए सीवान अंचल अधिकारी पूनम दीक्षित पुलिस बल और बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचीं। प्रशासन की कार्रवाई देखने के लिए गांव में भारी संख्या में लोग जुट गए। कुछ ही मिनटों में बुलडोजर ने पूरे मकान को जमींदोज कर दिया और सरकारी जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। यह कार्रवाई पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई और लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।
गांव में छिड़ी बहस
इस घटना के बाद गांव में लोग दो पक्षों में बंटे नजर आए। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जो अवैध कब्जा करे, उसे हटाना जरूरी है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे कठोर कार्रवाई बताया। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसी कार्रवाई अन्य अवैध कब्जों पर भी होनी चाहिए, ताकि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को रोका जा सके।
इस पूरे मामले पर सीवान अंचल अधिकारी पूनम दीक्षित ने कहा कि प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी किया था और समय भी दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। समय समाप्त होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की और अब यह जमीन सरकार के कब्जे में है। हालांकि अर्जुन यादव से इस मामले पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।