सिरसा: माता हरकी देवी संस्थान के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सम्मानित

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने का संदेश दिया।

सिरसा के ओढां गांव में स्थित माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षाविद् और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है और युवा पीढ़ी को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

Back to top button