कानपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा…

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कानपुर हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में जीजा और साली समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में विक्रम सिंह, उनका 3 साल का बेटा बाबू और साली इंदू शामिल हैं। ये तीनों लोग झांसी में दादी सास की त्रयोदशी (तेरहवीं संस्कार) में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।
झांसी में कानपुर हाइवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा के पास हुआ। हाइवे पर एक तरफ सड़क मरम्मत का काम चल रहा था, जबकि दूसरी लेन पर वाहनों का आवागमन हो रहा था। उसी समय बाइक पर सवार तीन लोग झांसी की ओर आ रहे थे और सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक से उनकी टक्कर हो गई।
जीजा और साली सहित 3 की दर्दनाक मौत
हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने विक्रम सिंह और उनके 3 वर्षीय बेटे बाबू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल महिला इंदू का इलाज किया जा रहा था, लेकिन वह भी इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे में मारे गए विक्रम सिंह झांसी के समथर थाना क्षेत्र के मोहल्ला टूटागढ़ा के निवासी थे। वह अपनी साली इंदू और बेटे बाबू के साथ दादी सास की त्रयोदशी में शामिल होने के लिए जालौन गए थे। हादसा सुबह करीब 10 बजे के आस-पास हुआ, जब वे पूंछ थाना क्षेत्र के ढेरी पुलिया के पास पहुंचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात, स्नेह तिवारी ने बताया कि यह हादसा एनएच 24 पर हुआ था और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।