Oscars 2025 में सितारों ने Red Carpet पर बिखेरा अपनी खूबसूरती का जादू

लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर्स में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2025) का आयोजन हुआ जहां फिल्म और फैशन जगत के सितारों ने रेड कारपेट पर शानदार अंदाज में चमक बिखेरी। यह समारोह न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि फैशन के लिए भी बेहद अहम है। इस साल भी सेलेब्रिटीज ने अपने स्टाइलिश और एलिगेंट लुक्स से सभी का ध्यान आकर्षित किया जिससे यह रात यादगार बन गई।

लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर्स में 97वां अकादमी अवॉर्ड शुरू हो चुका है। फिल्म जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी के रेड कारपेट (Oscar 2025 Red Carpet) पर सितारों का तांता लगा हुआ है। एक से बढ़कर एक सुपरस्टार ग्लैमर्स अंदाज में रेड कारपेट पर आ चुके हैं।

ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए, बल्कि फैशन जगत के लिए भी एक बेहद अहम मौका है। यह वह रात थी जब हॉलीवुड के सितारों (Oscar Awards 2025 Winners List) ने अपने शानदार लुक्स के साथ रेड कारपेट पर चमक बिखेरते हैं। इस साल भी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी फैशन के मामले में बेहद यादगार रहा, जहां सेलेब्रिटीज ने अपने स्टाइलिश और इलेगेंट अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

आइए देखते हैं इस साल के खास रेड कारपेट लुक्स।

सेलेना गोमेज (Selena Gomez)
रेड कारपेट पर सेलेना गोमेज ने अपने इस खास लुक से सभी का दिल जीत लिया। राल्फ लॉरेन के डिजाइनर गाउन में सेलेना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस रोज गोल्ड गाउन के साथ उनकी डायमंड जूलरी काफी जच रही थी। सेलेना के इस गाउन की खासियत यह थी कि इस पर कई छोटे-छोटे ड्रॉप साइज के सितारे जड़े हैं, जो इनके लुक को बेहद खास बनाते हैं। बात अगर मेकअप की करें, तो सेलेना का मेकअप भी इस ड्रेस के साथ काफी खूबसूरत लग रहा है। इनके लुक को देखकर आप कह सकते हैं कि रेड कारपेट के सबसे बेस्ट लुक्स में सेलेना गोमेज का नाम भी शामिल है।

अरियाना ग्रान्डे (Ariana Grande)
सिंगर और एक्ट्रेस अरियाना ग्रान्डे के लिए इस साल की ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी बेहद खास है। अरियाना ने न केवल एक बेहद शानदार ढंग से रेड कारपेट पर एंट्री की, बल्कि वे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी हुईं। रेड कारपेट पर अरियाना ने जेली फिश स्टाइल गाउन पहना था, जिसमें वे बेहद हसीन नजर आ रही थीं। पिंक और गोल्डन ह्यू का यह गाउन अरियाना के लुक को बेहद खास बना रहा था। इस लुक के साथ अरियाना ने मेकअप भी काफी अच्छा किया था, जो उनके पूरे लुक को बेहद खास बना रहा था।

डेमी मूर (Demi Moore)
मशहूर एक्ट्रेस डेमी मूर ने भी इस साल रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा। डेमी मूर ने सिल्वर कलर का गाउन पहना, जो उनके बॉडी शेप को कॉम्पलिमेंट कर रहा था। मिनिमल एक्सेसरी और खुले बालों में डेमी किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थीं।

एमा स्टोन (Emma Stone)
पिछले साल की ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एमा स्टोन इस साल रेड कारपेट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं। एमा ने एक स्ट्रेट गाउन पहना था और इसके साथ इन्होंने डायमंड ईयररिंग पहने।

जोई सल्डाना (Zoe Saldana)
गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी की एक्ट्रेस जोई सल्डाना का रेड कारपेट लुक सभी को काफी पसंद आ रहा है। महरून और ब्लैक रंग का उनका गाउन काफी अलग और खूबसूरत लग रहा था। जोई को इस साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला है। न्यूड मेकअप और मिनिमल जूलरी के साथ जोई काफी हसीन लग रही थीं।

माईली साइरस (Miley Cyrus)
आप सभी की फेवरेट हैमा मॉन्टेना का किरदार निभाने वाली माईली साइरस ने ब्लैक गाउन में रेड कारपेट पर एंट्री ली। माईली का हाल्टर नेक गाउन और डायमंड जूलरी काफी जच रहा था। इस लुक के लिए उन्होंने मेकअप भी परफेक्ट चुना था।

Back to top button