मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

अग्निशमन विभाग के कर्मी गौरव कुमार ने बताया कि आग काफी भीषण थी, लेकिन पानी के विभिन्न स्रोतों से जोड़कर उसे बुझाने में सफलता मिली। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव में देर रात अचानक एक घर में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

घटना के समय घर के लोग सो रहे थे, लेकिन जैसे ही तेज़ चिंगारी और धुएं की आवाज़ सुनी, वे तुरंत घर से बाहर निकल गए। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा घर जलने लगा। परिवार वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब हालात काबू से बाहर हो गए, तो उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घर में प्रवेश करने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते से अंदर घुसकर आग बुझाई।

अग्निशमन विभाग के कर्मी गौरव कुमार ने बताया कि आग काफी भीषण थी, लेकिन पानी के विभिन्न स्रोतों से जोड़कर उसे बुझाने में सफलता मिली। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

Back to top button