‘ट्रंप के साथ बहस मत करना’, अमेरिकी सीनेटर ने दी थी जेलेंस्की को सलाह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में बैठक से कुछ घंटे पहले सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को सलाह दी थी कि वह उलझे नहीं और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ किसी विवाद में न पड़ें।
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन में फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरने से पहले एक संक्षिप्त टेलीफोन इंटरव्यू में ग्राहम ने शनिवार शाम के घटनाक्रम को याद करते हुए कहा, ‘मैंने यह भी कहा था कि सुरक्षा समझौते को लेकर बहस में मत पड़िएगा।’
जेलेंस्की से मिले थे ग्राहम
ग्राहम ने शुक्रवार सुबह अपने लगभग एक दर्जन सीनेट सहयोगियों के साथ सुबह 9:30 बजे हे-एडम्स होटल में जेलेंस्की से मुलाकात की थी। उसी बैठक के दौरान ट्रंप के करीबी सहयोगी ग्राहम ने जेलेंस्की को सलाह दी थी कि उन्हें व्हाइट हाउस में कैसे व्यवहार करना चाहिए।
गौरतलब है कि ग्राहम रिपब्लिकन पार्टी में यूक्रेन के सबसे मुखर समर्थकों में से एक रहे हैं। जेलेंस्की को उनकी चेतावनी इस बात को रेखांकित करती है कि नवंबर में ट्रंप की जीत के बाद से किस तरह रिपब्लिकन पार्टी, कारोबारियों और यहां तक कि कुछ डेमोक्रेट्स ने भी खुद को ट्रंप की इच्छाओं के अनुरूप बदल लिया है।
जेलेंस्की ने प्रकट किया खेद
बताते हैं कि मीडिया के समक्ष बहस के बाद यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने तनाव घटाने के लिए जेलेंस्की व ट्रंप के बीच अकेले में मुलाकात का सुझाव दिया था, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई।
कुछ घंटों बाद जेलेंस्की ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फॉक्स न्यूज को साक्षात्कार दिया था जिसमें उन्होंने ट्रंप के साथ बहस के लिए कुछ खेद व्यक्त किया और विश्वास जताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके रिश्ते सुधर सकते हैं।
फ्लोरिडा की उड़ान के दौरान ट्रंप ने टेलीविजन पर फॉक्स न्यूज लगा रखा था और जेलेंस्की का साक्षात्कार देख रहे थे।