Xiaomi, Samsung और Nothing के दमदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट MWC 2025 (Mobile World Congress) 3 मार्च से शुरू हो रहा है। हर साल की तरह यह इवेंट स्पेन के बार्सेलोना आयोजित हो रहा है। इस इवेंट के दौरान टेक कंपनियां अपने-अपने नए प्रोडक्ट शोकेस करती हैं। यहां हम आपको सैमसंग शाओमी और नथिंग जैसे स्मार्टफोन कंपनियों के लॉन्च होने वाले डिवाइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट MWC 2025 (Mobile World Congress) कल से शुरू होगा। इस इवेंट में कंपनियां अपनी-अपनी नई टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस लॉन्च करती हैं। इस साल MWC 2025 का आयोजन 3 मार्च से 6 मार्च तक स्पेन के बार्सिलोना में होगा।

अगर आप नए स्मार्टफोन लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो यह इवेंट आपके लिए बहुत खास होने वाला है। इस साल, Xiaomi, Samsung, Nothing और Honor जैसी बड़ी कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन इस इवेंट के दौरान लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं, MWC 2025 में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे?

Xiaomi 15 Series
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का दमदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला Xiaomi 15 Ultra इस इवेंट का सबसे बड़ा लॉन्च हो सकता है। Xiaomi की 15 सीरीज का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन शानदार कैमरा, बेहतरीन डिस्प्ले और हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर के साथ ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है।

Xiaomi 15 Ultra के फीचर्स
प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 8 Elite
कैमरा – 200MP
डिस्प्ले – AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट
बैटरी – 6000mAh + फास्ट चार्जिंग

Nothing Phone 3a और 3a Pro: नया ट्रांसपेरेंट लुक
Nothing अपने अनूठे डिजाइन वाले स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है। कंपनी MWC 2025 में दो नए स्मार्टफोन Nothing Phone 3a और 3a Pro लॉन्च करने वाला है। Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को लॉन्च होना है।

Nothing Phone 3a सीरीज के संभावित फीचर्स
ट्रांसपेरेंट बैक पैनल
नया Glyph Interface डिजाइन
Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट
120Hz OLED डिस्प्ले
45W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung ने अपने Galaxy Unpacked 2025 इवेंट अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक दिखाई थी। उम्मीद है कि सैमसंग का यह फोन MWC 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन को Galaxy S25 Edge नाम से पेश किया जा सकता है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन और एडवांस AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy S25 Edge संभावित फीचर्स
Edge-to-Edge कर्व्ड डिस्प्ले
AI पावर्ड कैमरा फीचर्स
One UI 7.0 पर बेस्ड Android 15
5000mAh बैटरी
65W फास्ट चार्जिंग

दूसरी कंपनियां भी लॉन्च करेंगी स्मार्टफोन
ग्लोबल टेक इवेंट में अन्य कंपनियां जैसे HMD Global और Honor भी अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं। ऑनर को लेकर खबर है कि कंपनी AI पावर्ड कैमरा और फास्ट प्रोसेसिंग वाले स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है।

Back to top button