महाराष्ट्र: पालघर में बदमाशों ने मंदिर से की चोरी, उड़ा ले गए गहने और मूर्ति

पालघर जिले में अज्ञात लोगों ने मंदिर में घुसकर 2.35 लाख रुपए का कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि चोरी की यह घटना गुरुवार देर रात चिंचनी इलाके के पिंपल नाला में हुई।अज्ञात बदमाशों ने समुद्री माता मंदिर में घुसकर एक मूर्ति आभूषण और दान पेटियों से नकदी समेत 2.35 लाख रुपये का कीमती सामान चुरा लिया।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में अज्ञात लोगों ने मंदिर में घुसकर 2.35 लाख रुपए का कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि चोरी की यह घटना गुरुवार देर रात चिंचनी इलाके के पिंपल नाला में हुई।

वनगांव थाने के अधिकारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने समुद्री माता मंदिर में घुसकर एक मूर्ति, आभूषण और दान पेटियों से नकदी समेत 2.35 लाख रुपये का कीमती सामान चुरा लिया।

मामले की जांच जारी
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305(ए) (आवासीय घर, परिवहन के साधन या पूजा स्थल में चोरी) और 331(4) (सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले घर में घुसना या सेंध लगाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

वैष्णो देवी मंदिर से भी हुई थी चोरी
वहीं इससे कुछ दिन पहले वैष्णो देवी मंदिर से चोरी का मामला सामने आया था। रात के वक्‍त मंदिर से न सिर्फ सोने का मुकुट, बल्कि चांदी की मूर्ति तक चोरी करके ले गए। जाते जाते इन लोगों ने दान पात्र तक को भी नहीं छोड़ा। उस पर भी हाथ साफ कर दिया। अब पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई थी और चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। आइये जानते हैं क्‍या पूरा मामला।

यह पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला क्षेत्र के उसायनी गांव का है। यहां माता वैष्णो देवी का बेहद मशहूर मंदिर है। यहां वैष्णो देवी मंदिर में हर दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए आना होता है।

जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और चौकीदार भी तैनात किए गए हैं, फिर भी चोर यहां चोरी करने में सफल हो गए |

Back to top button