नगर काउंसिल चुनाव: डेरा बाबा नानक के 13 वार्ड में हो रहा मतदान

डेरा बाबा नानक नगर काउंसिल चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग शाम चार बजे तक चलेगी। इसके बाद मतगणना होगी।

पंजाब के डेरा बाबा नानक में नगर काउंसिल चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है। मतदाता सुबह सात बजे ही वोट डालने पहुंच रहे हैं। डेरा बाबा नानक में 13 वार्ड हैं। सभी वार्डों में यह चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के लिए 10 स्थानों पर 13 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके लिए 13 पोलिंग पार्टी तैनात की गई है, जबकि 7 पोलिंग पार्टी को रिजर्व रखा गया है।

नगर काउंसिल चुनाव को लेकर डेरा बाबा नानक में कुल 7812 वोटर है, जिसमें 3992 पुरुष और 3820 महिलाएं वोटर हैं। चुनाव के लिए कुल 37 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटिंग शाम के 4 बजे तक चलेगी। मतदान के बाद शाम को ही वोटों की गिणती होगी।

इस मौके पर चुनाव ऑब्जर्वर डॉ. सेनू दुग्गल ने अन्य अधिकारियों को हिदायत दी है कि चुनाव के दौरान राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए।

Back to top button