कानपुर प्रीमियर लीग का आगाज आज, 200 से अधिक देशों में होगा लाइव प्रसारण

केपीएल का आज धमाकेदार अगाज होने जा रहा है। दर्शकों की स्टेडियम में इंट्री दोपहर 3:30 बजे से होने लगेगी। चार बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे। इसमें धर्मपाल और अन्नू अवस्थी दर्शकों के बीच जाकर फोटो और सेल्फी लेंगे। अंकित तिवारी की प्रस्तुति समेत कई अन्य कार्यक्रम होंगे।

कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शुरुआत दो मार्च को ग्रीनपार्क स्टेडियम में धमाकेदार अंदाज में होगी। उद्घाटन समारोह शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले बॉलीवुड के गायक अंकित तिवारी दर्शकों को झूमाएंगे। वहीं, मुंबई का पीएसएस बैंड और स्मिथ डांस ग्रुप भी दर्शकों का मनोरंजन करेगा। 7:30 बजे से केपीएल का पहला मैच आरएलएल गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

200 से अधिक देशों में कई चैनलों के माध्यम से इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने शनिवार को ग्रीनपार्क स्थित मीडिया सेंटर में हुई बैठक में बताया कि रविवार को ग्रीनपार्क में एक और नया अध्याय जुड़ जाएगा। टूर्नामेंट को दौरान क्रिकेट के अलावा फिल्मी सितारों और अन्य धमाकेदार प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिलेगीं। उन्होंने बताया कि पहले केपीएल का स्लोगन ‘खेलेगा कानपुर, देखेगा इंडिया’ था।

टूर्नामेंट का शुभंकर कपिका बिखेरेगा चमक
अब इसे बदलकर खेलेगा ‘कानपुर, देखेगी दुनिया’ की दिया गया है। डीडी स्पोर्ट्स जहां देश में केपीएल का लाइव प्रसारण करेगा, वहीं, 200 से अधिक देशों में कई चैनल के जरिये लाइव प्रसारण करने का अनुबंध किया गया है। इसमें पाकिस्तान समेत एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका महाद्वीप के देश शामिल हैं। टूर्नामेंट का शुभंकर कपिका पूरी दुनिया में इसकी चमक बिखेरेगा। इस मौके पर वेन्यू डायरेक्टर संजय तिवारी, मीडिया मैनेजर अहमद अली खान तालिब आदि मौजूद रहे।

दोपहर 3:30 बजे से होगी दर्शकों की इंट्री
डॉ. कपूर ने बताया कि दर्शकों की स्टेडियम में इंट्री दोपहर 3:30 बजे से होने लगेगी। चार बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे। इसमें धर्मपाल और अन्नू अवस्थी दर्शकों के बीच जाकर फोटो और सेल्फी लेंगे। अंकित तिवारी की प्रस्तुति समेत कई अन्य कार्यक्रम होंगे। सांसद रमेश अवस्थी और छह टीमों के विधानसभा के विधायक घंटा बजाकर केपीएल का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

फाइनल में गायक युवराज हंस करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में फाइनल में 11 मार्च को गायक युवराज हंस अपनी प्रस्तुति देकर समां बांधेंगे। केपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि दो से 11 मार्च तक केपीएल के मुकाबले होंगे। वहीं, दूसरी ओर रोजाना बॉलीवुड के कलाकार अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। प्रतिदिन शाम 6:15 से सात बजे तक कलाकार प्रस्तुति देंगे। फैन इंग्जेमेंट के लिए बॉलीवुड के कलाकारों के डुप्लीकेट दर्शकों के बीच रहेंगे और साथ में सेल्फी कराएंगे।

केपीएल में कार्यक्रमों का शेड्यूल
दो मार्च को सिंगर अंकित तिवारी, पीएसएम बैंड मुंबई।
तीन मार्च को एरियल एक्रोबेट्स।
चार मार्च को ट्रिपल जेमर्स बैंड।
पांच मार्च को इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता।
छह मार्च को फायर शो।
सात मार्च को मलखंभ की प्रस्तुति
आठ मार्च को अंदाज बैंड सिंगर शिवम शर्मा, गुलशन ग्रोवर।
नौ मार्च को इंडियास गॉट टैलेंट विनर प्रिंस डांस ग्रुप।
10 मार्च को ड्रोन शो।
11 मार्च को सिंगर युवराज हंस।

आईडी दिखाकर ही मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश
रविवार से शुरू होने वाली कानपुर प्रीमियर लीग का उत्साह क्रिकेट प्रेमियों में देखा जा रहा है। मैच के दाैरान दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। हालांकि दर्शकों को आईडी दिखानी होगी और उन्हें निशुल्क पास के साथ प्रवेश मिल जाएगा। बिना आईडी वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। निशुल्क पास के लिए पूरे शहर में 30 काउंटर भी बनाए गए हैं। मैच देखने आने वाले दर्शकों को पास के साथ कोई भी आईडी प्रूफ रखना अनिवार्य है।

डॉ. संजय कपूर ने बताया कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही दर्शक स्टेडियम में आपत्तिजनक सामान, हथियार, पानी की बोतल, काले कपड़े आदि नहीं ले जा सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि के लिए स्टेडियम में 100 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। इनसे दर्शकों की हर गतिविधि पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी।

Back to top button