जम्मू कश्मीर में बर्फबारी… बर्फ की सफेद चादर से ढके डोडा

जम्मू कश्मीर में डोडा, अनंतनाग के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में हो रही बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है। खराब मौसम से रेल, हवाई और सड़क सेवाएं प्रभावित हैं। वहीं, डोडा, अनंतनाग के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं।

जम्मू के डोडा में भद्रवाह घाटी में ताजा बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

कल रात जिले के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद डोडा जिला मनोरम दृश्य में तब्दील हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार तीन मार्च को फिर भारी बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। आगामी दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर कई स्थानों पर पत्थर, भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुई हैं।

किश्तवाड़ उपायुक्त राजेश शवन ने कहा, “पिछले 2 दिनों में हुई बर्फबारी के कारण कुछ जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। मरम्मत का काम चल रहा है। हमने सभी इलाकों का मुआयना किया है और मरम्मत का काम चल रहा है। राशन का पूरा स्टॉक है, लोगों को मार्च महीने का राशन दे दिया जाएगा। बिजली की बात करें तो बहाली का काम तेजी से चल रहा है।”

उज्ज दरिया की बाढ़ में फंसे 11 लोगों को बचाया
उज्ज दरिया की बाढ़ में फंसे 11 लोगों को एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया। यहां दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है। गुरुवार देर रात करीब दो बजे अचानक जलस्तर बढ़ गया। तेज बारिश के बीच ज्यौड़ियां के गांव रखमुट्ठी के पास सड़क पर अनियंत्रित होकर एक बस पलटने से इसमें सवार दो लोग घायल हो गए। जम्मू के निक्की तवी क्षेत्र में बाढ़ में फंसे डंपर चालक मोहन लाल को जम्मू पुलिस व एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला। मूसलाधार बारिश के कारण तवी नदी का जलस्तर 10 से 12 फुट तक पहुंच गया था। पुलिस ने गश्त कर लोगों को तवी के पास न जाने की चेतावनी दी।

प्रदेश के हार्ड जोन में परीक्षाएं स्थगित
खराब मौसम को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के हार्ड जोन इलाकों में 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की एक और तीन मार्च को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं 24 और 25 मार्च को होंगी।

विंटर जोन के स्कूल अब 7 मार्च को ही खुलेंगे
कश्मीर और जम्मू संभाग के विंटर जाेन के स्कूल अब 7 मार्च को ही खुलेंगे। खराब मौसम के मद्देनजर विंटर जोन के स्कूलों का शीतकालीन अवकाश छह दिन बढ़ा दिया गया है। विंटर जोन के 5वीं कक्षा तक के स्कूलों में 10 दिसंबर से 28 फरवरी और कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों के लिए 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित था। सभी स्कूल 1 मार्च को खुलने वाले थे।

Back to top button