मोबाइल दुकानों में चोरी का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

जिला पुलिस ने 9 फरवरी को पांच मोबाइल दुकानों में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी प्रदेश के बाहर से हैं और दुकानों की रेकी करके रात में मंकी कैप से चेहरा ढंककर वारदात करते थे ताकि सीसीटीवी की नजर से बचे रहें।

निवाई सहित जिले के कई इलाकों में 9 फरवरी की रात हुई मोबाइल दुकानों में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने निवाई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 140 एंड्रॉयड मोबाइल, चोरी में प्रयुक्त कार और नकली नंबर प्लेट बरामद की है।

पुलिस ने डीएसटी टीम व साइबर सेल टोंक की मदद से विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसमें चार राज्यों में 2000 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपियों को दबोचा गया। पुलिस द्वारा 400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और 300 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपियों में सलमान खान (41) पुत्र इलियास खान, निवासी मोहल्ला हटेड़ा, ग्राम उटावड़, जिला पलवल, हरियाणा और महेश गोयल (38) पुत्र मनोहर लाल, निवासी एफएम 764, गोविंद नगर, थाना मथुरा, उत्तरप्रदेश शामिल हैं।

आरोपी वारदात से पहले दुकानों की रेकी करते और हाईवे किनारे स्थित बड़ी मोबाइल दुकानों को निशाना बनाते थे। चोरी के दौरान पहचान छिपाने के लिए आरोपी बार-बार नंबर प्लेट बदलते और मंकी कैप व दुपट्टे से चेहरा ढंककर शटर तोड़कर अंदर घुसते थे। पुलिस की विशेष टीमों ने 18 दिनों की मेहनत के बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि इस गिरोह में अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में हुई अन्य चोरी की वारदातों का भी जल्द खुलासा किया जाएगा।

इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस टीम को पारितोषिक देने की घोषणा की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडिशनल एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थाना अधिकारी सूरजमल, सदर थाना अधिकारी हीरालाल, डीएसटी प्रभारी हरीमन मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button