लखनऊ: सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत, कल योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

योग दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी बुधवार को योग दिवस के मौके पर लखनऊ में ही योग करेंगे.

 लखनऊ: सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत, कल योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. राजभवन के बाद पीएम मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचेंगे. यहां 9.30 बजे पीएम के लिए डिनर का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी के साथ लगभग 150 लोग डिनर करेंगे. इनमें यूपी के पूर्व मुलायम सिंह और अखिलेश यादव, मायावती समेत कई विपक्षी नेताओं को पीएम मोदी के साथ डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है. डिनर में लखनऊ के स्थानीय प्रतिनिधी और बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. कुछ मुस्लिम धर्म गुरु भी पीएम के साथ डिनर में शामिल हो सकते हैं. 

खतरे में पीएम का कार्यक्रम 

लखनऊ में योग दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम भी खतरे की जद में है. इसके मद्देनजर यूपी पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है. संदिग्ध उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है.

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, योग दिवस पर लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी आतंकी निशान बना सकते हैं. इस अलर्ट के बाद पीएम के कार्यक्रम को लेकर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं. आतंकियों का एक दस्ता यूपी में अपने लोकल कनेक्शन के बदौलत आतंकी हमले की योजना में है. वे स्लिपर सेल को एक्टियवेट करने में लगे हैं.

यह भी पढ़ेंबेटे के सामने माँ से 5 घण्टो में 3 बार किया बलात्कार बेबस महिला….

अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी ‘लोन वुल्फ’ अटैक भी कर सकते हैं. आतंकी दस्ते में आत्मघाती महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं. इनका लक्ष्य कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई का बदला लेना है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में भी आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है. उन्हें चौकस रहने के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button