कुत्ते की हुई तबियत खराब, अस्पताल में करना पड़ा एक्स-रे, डॉक्टरों के उड़े होश

आपने ऐसा किस्से जरूर सुने होंगे कि किसी बच्चे ने कोई सिक्का या कोई चीज़ निगल ली और उसके बाद उसका ऑपरेशन करना पड़ा. जानवरों में भी हम ऐसा कई बार देख सुन चुके हैं कि गाय का पेट पूलने पर उसका ऑपरेशन कर उससे कई किलो की पॉलीथीन निकाली गई. पर क्या आपने सुना है कि किसी जानवर ने कुछ जुराबें या मोजे खा लिए हों और उसने बचाने के लिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा हो. ऐसा ही कुछ एक प्यारे से पपी के साथ हुआ, जिसने एक नहीं बल्कि 24 मोज़े खा लिए थे.

डॉक्टरों ने दी जानकारी
यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. सोशल मीडिया पर यहां के कोरोना एनिमल इमेरजेंसी सेंटर ने अपनी पोस्ट में इसकी जानकारी दी. इसमें बताया गया कि लूना नाम की 7 महीने के बर्नीज़ माउंटेन कुतिया ने अपने मालिक के एक नहीं बल्कि 24 मोज़े के साथ कुछ और भी चीजें निगल ली थी.

निगली बहुत सारी चीजें
इससे उसकी तबियत इतनी ज्यादा खराब हो गई और उसकी जिंदगी बचाने के लिए सर्जरी करनी पड़ी.  वेट डॉक्टरों ने तुरंत ही उसका ऑपरेशन किया और उसके पेट से हर वो चीज़ निकाली जो उसने निगली थी. उन्होंने बताया कि इन चीज़ों से लूना के पेट की आंतों चोक हो गई थी और उसकी जान पर बन आई थी.

कैसे पता चला?
मालिक के परिवार को तब पता चला कि उनका इस बात पर ध्यान गया कि लूना उल्टी कर रही थी और उसके पेट बहुत ही कड़ा हो गया था.  इंस्टाग्राम पर लूना के एक्स रे और ऑपरेशन से निकली  चीजों की तस्वीर शेयर की गई तो लोग पूरी तरह से हैरान रह गए.

क्या क्या निकला?
ऑपरेशन के बाद पता चला कि लूना ने 24 मोज़ों के अलावा एक हेयर बैंड, 2 हेयर टाइज, एक शू इंसर्ट, बच्चे की लंगोट के अलावा और भी कुछ छोटे छोटे कपड़े भी थे. फिर भी हैरानी की बात है कि घर के लोगों की इसकी भनक तक नहीं लगी की लूना ने इतने सारे मोज़े और अन्य चीजें खा डाली और उन्हें पता भी नहीं चला.

सेंटर के डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि उन्हें भी अपने पालतू जानवरों के लिए सचेत रहना चाहिए और अगर उनके पालतू जानवर उल्टी कर रहा है और साथ ही उसका पेट भी कड़ा हो गया है, तो यह आपातकाल है. इस पोस्ट की तस्वीरें और वीडियो देखकर लोगों ने एक तरफ डॉगी के ठीक होने पर राहत महसूस की तो दूसरी तरफ लोगों ने खुले दिल से डॉक्टरों की तारीफ की है.

Back to top button