अंडरग्राउंड स्टेशन में घुसे लड़के, चारों ओर थी खामोशी, तभी दिखी सीढ़ियां

बड़े-बड़े शहर हर दिन विकास की ओर अग्रसर हैं. इन शहरों में आपको रोज कोई न कोई निर्माण होते नजर आ जाएगा. इस निर्माण के चक्कर में पुरानी चीजों को या तो तोड़ दिया जाता है या फिर बंद कर दिया जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के ऐसे ही एक अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन में घुसे हैं. स्टेशन पुराना लग रहा है, संभव है कि वो सालों से बंद पड़ा हो, हालांकि, साफ-सफाई तो कायदे की दिख रही है. वहां चारों ओर खामोशी थी. लड़कों को उस स्टेशन (Man enters secret area in railway station) को अंदर से देखना था, इस वजह से वो प्लैटफॉर्म से उतरकर आगे बढ़ने लगे. आगे जाकर उन्हें सीढ़ियां मिलीं. जब वो उनसे उतरे, तो ऐसी जगह पहुंच गए, जो दूसरी दुनिया से कम नहीं लग रही थी. इसका कारण ये था कि वो जगहें स्टेशन के बहुत अंदर, गुप्त तरीके से बनी दिख रही थीं.

इंस्टाग्राम यूजर उर्बेक्स एश्टन (@urbexashton) एक अर्बन एक्सप्लोरर हैं. वो अमेरिका के शिकागो में रहते हैं. अर्बन एक्सप्लोरर वो लोग होते हैं जो पुरानी इमारतों या बंद पड़ी जगहों पर जाकर उनकी जांच करते हैं और वहां के इतिहास और राज को जानने की कोशिश करते हैं. पिछले साल वो और उनके कुछ दोस्त एक रेलवे स्टेशन में जांच करने घुसे.

लड़कों ने देखा रेलवे स्टेशन
जैसे ही वो स्टेशन के अंदर घुसे तो वो सुनसान नजर आया. कोई आदमी नहीं दिख रहा था, हालांकि, स्टेशन साफ ही लग रहा था, तो ये कहना मुश्किल है कि वो बंद पड़ा था या वर्किंग था. लड़के टॉर्च लेकर पटरी पर उतर गए और आगे बढ़ने लगे. पर जैसे ही वो आगे बढ़े, उन्हें उसी स्टेशन पर आगे जाकर एक गुप्त प्लैटफॉर्म नजर आया जो इस्तेमाल में नहीं था. ये स्टेशन पब्लिक से छुपा हुआ था. अंदर दीवारों पर अजीबोगरीब चित्र पेंट किए गए थे. प्लेटफॉर्म पर ही उन्हें कुछ सीढ़ियां दिखीं, जिससे उतरकर वो नीचे पहुंचे और बड़ी ही रहस्यमयी जगह पर पहुंच गए.

Back to top button