पुणे बस रेप केस में पुलिस को बड़ी सफलता, आखिरकार पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को शुक्रवार की रात को पुणे पुलिस ने पुणे की शिरूर तहसील से आधी रात के आसपास हिरासत में लिया। वहीं पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। गाडे पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी डकैती और चेन-स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में नामित है।

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को शुक्रवार की रात को पुणे पुलिस ने पुणे की शिरूर तहसील से आधी रात के आसपास हिरासत में लिया। वहीं, पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी।

बस के अंदर महिला के साथ दुष्कर्म किया था
हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) ने मंगलवार सुबह एसटी बस के अंदर कथित तौर पर महिला के साथ दुष्कर्म किया था और फरार हो गया था। पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था।

गाडे के खिलाफ कई मामले दर्ज
गाडे, पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में नामित है। वह एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस की 13 टीमें तैनात की गईं।

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। बता दें कि आरोपी गाडे के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वह 2019 में जमानत पर बाहर आया था। उसके खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर में चोरी, डकैती और स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं।

बस स्टैंड पर सुबह हुई घटना
घटना मंगलवार को सुबह 6 बजे के आस-पास हुई। युवती बस स्टैंड पर खड़ी होकर सतारा जिले के फलटण जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी आरोपी ने उसे अपनी बातों में ले लिया और स्टैंड पर ही खड़ी दूसरी खाली बस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी सब्जियों से भरे ट्रक में बैठकर फरार हो गया। वह अपने घर की तरफ भागा, जहां उसने कपड़े और जूते बदल लिए। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए।

राजनीतिक मुद्दा बना दुष्कर्म कांड
पुणे दुष्कर्म कांड राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्वारगेट बस अड्डे पर जाकर तोड़फोड़ की, और बस अड्डे की सुरक्षा में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों को हटाने की मांग की।

Back to top button